नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में दादरी के समस्तीपुर गांव में महाराणा प्रताप जी की जयंती के उपलक्ष्य में देर शाम गांव के कुछ लोगों ने लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए जुलूस निकाला. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए एक वीडियो वायरल हुई है. जिसमें एक व्यक्ति ने वीडियो में दिखाया है कि ढोल-नगाड़े और नारे लगाते हुए कुछ लोग गुजर रहे हैं और भीड़ में मौजूद लोगों ने न ही तो मास्क पहना है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा है.
लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए लोगों पर दादरी पुलिस ने 2 दिन बाद धारा 188 की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.