नई दिल्ली/नोएडा: तीन दिवसीय फ्लावर शो के दूसरे दिन काफी संख्या में लोग पहुंचे. खासकर शनिवार को स्कूलों और कार्यालयों में छुट्टी होने के कारण भारी संख्या में लोग पुष्प प्रदर्शनी में पहुंचे. शो में पहुंचे लोगों ने कहा कि ये बच्चों को पर्यावरण से रूबरू करवाने का अच्छा मौका है.
लोगों ने की खरीददारी
फ्लावर शो में लोगों ने तरह-तरह के फूलों और पौधों को देखने के साथ ही उनकी खरीददारी भी ताकि वो अपनी बागवानी को और सुंदर बना सकें. इसके साथ ही इस सेल्फी के दौर में लोगों ने फोटो भी क्लिक की. बता दें कि इससे पहले फ्लावर शो के पहले दिन बारिश की वजह से लोग नहीं पहुंच सके. हालांकि अभी अब फ्लावर शो के आखिरी दिन आज भीड़ बढ़ सकती है.