नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा के सेक्टर 19 में श्रवण महीने में गंगोत्री गंगाजल बेचने की सुविधा शुरू की गई है. इसके लिए पोस्ट ऑफिस में एक विशेष काउंटर भी खोला गया है.
घर बैठे पाए गंगाजल
अब घर से गंगोत्री का गंगाजल खरीदा जा सकता है. काफी दिनों से ग्राहक इस तरह की सुविधा की मांग कर रहे थें. इसे खरीदकर भारत के किसी कोने में भेज सकते हैं
अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक हेड ऑफिस में गंगोत्री गंगाजल को लेकर डिमांड बढ़ती जा रही थी इसके लिए पोस्ट ऑफिस में एक विशेष काउंटर भी खोला गया है.
पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इसकी शुरुआत 30 जुलाई से हो चुकी है. पोस्ट ऑफिस ने विशेष कवर के साथ गंगोत्री गंगाजल की सुविधा देगा.
पहले दिन ही 20 से ज्यादा बोतलों की बिक्री हुई. 250 ml के बोतल की कीमत 30 रुपये निर्धारित की गई है.