नई दिल्ली/नोएडा: देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च यानि की आज पूरे भारत में जनता कर्फ्यू की अपील की थी. उनके अपील का असर भी देखने को मिल रहा है.
नोएडा की बात करें तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरीके से लॉकडाउन के चलते बंद है, वहीं उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के ऑफिस में भी सन्नाटा पसरा हुआ है. नोएडा के सेक्टर 35 बस डिपो में ताला लगा हुआ है और सेवाएं पूरी तरह से बंद है.
बस डिपो में लगा ताला
गौतमबुद्ध नगर की बात करें तो नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मेट्रो और नोएडा मेट्रो बस सेवा पूरी तरह से बंद कर दिया है. यूपी परिवहन विभाग सहित पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सेवाएं बन्द कर दी गई हैं. जनता कर्फ्यू के दिन सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है.
बता दें गौतमबुद्ध नगर जिले में 6 पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरीके से सख्त हो गया है. जनता कर्फ्यू के दौरान नोएडा की सड़कों पर सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. वहीं प्रमुख मार्केट सहित 92 स्थान चिन्हित किए गए थे जहां पर नोएडा प्राधिकरण सैनिटाइजेशन का काम कर रहा है.
QRT कर रही पेट्रोलिंग
जनता कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर निकल रहे राहगीरों से पुलिस जांच पड़ताल भी कर रही है बता दें नोएडा कमिश्नर आलोक सिंह ने 13 QRT (क्विक रिस्पांस टीम) का गठन भी किया, जो जिले में पेट्रोलिंग कर रही हैं.