ETV Bharat / city

नोएडा: पेरेंट्स फरियाद लेकर DM आवास पहुंचे, मिला आश्वासन - प्राइवेट स्कूलों की शिकायत

नोएडा में अभिभावक प्राइवेट स्कूलों की मनमानी को लेकर जिलाधिकारी आवास पर शिकायत करने पहुंचे. अभिभावकों का कहना है कि जब बच्चे एक बार ऑनलाइन परीक्षा दे चुके हैं तो दोबारा ऑफलाइन परीक्षा की क्या जरूरत है.

parents complain to DM  of private schools in noida
नोएडा में अभिभावकों ने प्राइवेट स्कूलों की मनमानी को लेकर जिलाधिकारी आवास पर शिकायत की.
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 3:41 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 27 में स्थित जिलाधिकारी आवास पर प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के संदर्भ में शिकायत करने कुछ अभिभावक पहुंचे. अभिभावकों ने DM को शिकायत करते हुए कहा कि निजी स्कूल अपनी मनमानी कर बच्चों को जबरन स्कूल आने का फरमान सुना रहे हैं.

DM आवास पहुंचे अभिभावक

ये भी पढ़ें:-MCD उपचुनाव: AAP का दबदबा बरकार, BJP साफ! कांग्रेस को संजीवनी

ये भी पढ़ें:-MCD उपचुनाव: कांग्रेस को संजीवनी, पूर्व विधायक को हरा पार्षद बने जुबैर अहमद

अभिभावकों ने आरोप लगाया

अभिभावकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब बच्चे एक बार ऑनलाइन परीक्षा दे चुके हैं तो दोबारा ऑफलाइन परीक्षा की क्या जरूरत है. हालांकि जिलाधिकारी आवास पर पहुंचे अभिभावकों को आश्वासन दिया गया है. लेकिन गुस्साए अभिभावकों ने स्पष्ट किया है कि अगर उनकी बात को नहीं सुना गया तो आने वाले दिनों में घेराव कर प्रदर्शन करेंगे.


निजी स्कूल मनमानी पर उतारू

नोएडा सेक्टर 39 के निजी स्कूल की अभिभावक ने बताया कि प्राइवेट स्कूल एक बार बच्चों की ऑनलाइन परीक्षा ले चुका है, लेकिन अचानक से स्कूल में फरमान सुनाया गया कि अब ऑफलाइन परीक्षाएं होंगी. कोरोना की वजह से बच्चे डरे हुए हैं. लेकिन निजी स्कूल अपनी मनमानी पर उतारू है. इसके अलावा निजी स्कूल पेरेंट्स कंसेंट को वॉलंटरी बताते हुए बच्चों को बुला रहे हैं. यानी अगर बच्चे को कोई दिक्कत होती है या कोरोना संक्रमित होते हैं तो उससे स्कूल प्रबंधन की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी.

पेरेंट्स की जिला प्रशासन को चेतावनी

पेरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी मनोज ने स्पष्ट किया है कि अगर आने वाले दिनों में पेरेंट्स की समस्याओं को जिला प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया तो पेरेंट्स डीएम कार्यालय का घेराव करेंगे.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 27 में स्थित जिलाधिकारी आवास पर प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के संदर्भ में शिकायत करने कुछ अभिभावक पहुंचे. अभिभावकों ने DM को शिकायत करते हुए कहा कि निजी स्कूल अपनी मनमानी कर बच्चों को जबरन स्कूल आने का फरमान सुना रहे हैं.

DM आवास पहुंचे अभिभावक

ये भी पढ़ें:-MCD उपचुनाव: AAP का दबदबा बरकार, BJP साफ! कांग्रेस को संजीवनी

ये भी पढ़ें:-MCD उपचुनाव: कांग्रेस को संजीवनी, पूर्व विधायक को हरा पार्षद बने जुबैर अहमद

अभिभावकों ने आरोप लगाया

अभिभावकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब बच्चे एक बार ऑनलाइन परीक्षा दे चुके हैं तो दोबारा ऑफलाइन परीक्षा की क्या जरूरत है. हालांकि जिलाधिकारी आवास पर पहुंचे अभिभावकों को आश्वासन दिया गया है. लेकिन गुस्साए अभिभावकों ने स्पष्ट किया है कि अगर उनकी बात को नहीं सुना गया तो आने वाले दिनों में घेराव कर प्रदर्शन करेंगे.


निजी स्कूल मनमानी पर उतारू

नोएडा सेक्टर 39 के निजी स्कूल की अभिभावक ने बताया कि प्राइवेट स्कूल एक बार बच्चों की ऑनलाइन परीक्षा ले चुका है, लेकिन अचानक से स्कूल में फरमान सुनाया गया कि अब ऑफलाइन परीक्षाएं होंगी. कोरोना की वजह से बच्चे डरे हुए हैं. लेकिन निजी स्कूल अपनी मनमानी पर उतारू है. इसके अलावा निजी स्कूल पेरेंट्स कंसेंट को वॉलंटरी बताते हुए बच्चों को बुला रहे हैं. यानी अगर बच्चे को कोई दिक्कत होती है या कोरोना संक्रमित होते हैं तो उससे स्कूल प्रबंधन की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी.

पेरेंट्स की जिला प्रशासन को चेतावनी

पेरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी मनोज ने स्पष्ट किया है कि अगर आने वाले दिनों में पेरेंट्स की समस्याओं को जिला प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया तो पेरेंट्स डीएम कार्यालय का घेराव करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.