नई दिल्ली/नोएडा: गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी में नोएडा-गाजियाबाद के करीब 200 पुलिसकर्मी उच्च अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से ऑपरेशन प्रहार थर्ड के तहत दबिश देने पहुंच गए. यहां पुलिसकर्मियों ने कई जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया. पूरे खोड़ा में संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों को रोककर भी चेकिंग की गई. इस दौरान करीब छह लोगों को हिरासत में लिया गया और वांटेड अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें- नोएडा: स्वाट टीम रिश्वत मामले में एक और सिपाही बर्खास्त
ऑपरेशन प्रहार थर्ड के तहत 50 से अधिक संदिग्ध बदमाशों के घरों पर दबिश दी गई. इस अभियान से खोड़ा में रहने वाले बदमाशों में हड़कंप मच गया. यह पूरा अभियान 10 किलोमीटर के अंदर चलाया गया और 26 रास्तों को पुलिस ने तय करने का काम किया. इस अभियान में नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद से वांटेड और संदिग्ध बदमाशों की तलाश की गई.
नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद की पुलिस द्वारा चलाए गए ऑपरेशन प्रहार थर्ड के तहत गाजियाबाद की मिनी दुबई कही जाने वाली खोड़ा कॉलोनी में सर्च अभियान चलाया गया. इस अभियान में खासकर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों को पकड़ा गया.
पुलिस द्वारा 60 संदिग्ध बदमाशों के घरों पर दबिश दी गई. करीब साढ़े तीन घंटे तक चले इस सर्च अभियान में पांच बदमाशों को हिरासत में लिया गया. वहीं दिल्ली-नोएडा के एक वांटेड बदमाश सचिन उर्फ रेपर को गिरफ्तार भी किया गया. इस अभियान के दौरान खोड़ा में रहने वालों और बदमाशों में हड़कंप मचा हुआ था.
ये भी पढ़ें- नोएडा में ऑनलाइन ऑर्डर लेकर गांजा पहुंचाने वाला तस्कर गिरफ्तार
इस मामले में नोएडा के एडिशनल डीसीपी ने बताया कि इस दौरान 200 पुलिसकर्मियों को साथ लेकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. जो 10 किलोमीटर एरिया में 26 स्थानों को पार करते हुए 40 गलियों में था, जिसमें पांच संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है. वहीं सचिन उर्फ रैपर को गिरफ्तार किया गया है, जो दिल्ली और नोएडा से वांटेड चल रहा था.
इसके साथ ही डोजियर तैयार किया जा रहा है और इस प्रकार के गंभीर प्रवृत्ति के अपराधियों के विरुद्ध ऑपरेशन प्रहार भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा. ऑपरेशन प्रहार में डीसीपी सेंट्रल जोन ,एडिशनल डीसीपी नोएडा, एसीपी नोएडा अंकिता शर्मा प्रथम, एसीपी नोएडा द्वितीय रजनीश वर्मा, थाना सेक्टर 58 की टीम ,थाना सेक्टर 24 की टीम, थाना सेक्टर 20 की टीम और थाना सेक्टर 39 की टीम के साथ ही महिला थाने की भी फोर्स रही. गाजियाबाद के एसपी सिटी, सीओ इंदिरापुरम और दिल्ली पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी भी अभियान में शामिल रहे.