नई दिल्ली/नोएडा: लोग अपना दबदबा बनाने और लोगों में दहशत फैलाने के लिए तमाम रास्ते अपनाते हैं. ऐसा ही कुछ ग्रेटर नोएडा के एक गांव में कुछ दबंगों द्वारा किया गया, जहां दबंगों ने एक नहीं कई राउंड लगातार फायरिंग करने का काम किया है. जिससे गांव में लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया.
हवाई फायरिंग करने वाले दबंग यह भूल गए कि उनकी सारी करतूतें पास में ही लगी तीसरी आंख में कैद हो रही हैं. दबंगों द्वारा फायरिंग किए जाने की घटना तीसरी आंख में कैद होने के साथ ही तेजी से वायरल होना शुरू हो गई, जिसे संज्ञान में पुलिस लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है.
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के कुंडली गांव में कुछ दबंगों द्वारा खुलेआम गांव के अंदर असलहा लेकर गुरुवार को फायरिंग करने का काम किया गया. दबंगों द्वारा एक नहीं कई राउंड हवाई फायरिंग की गई. दबंगों की इस फायरिंग से कुंडली गांव में लोगों के बीच एक दहशत का माहौल बन गया है.
ये भी पढ़ें- सब इंस्पेक्टर पर गोली चलाने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार
वहीं दबंगों द्वारा की जा रही हवाई फायरिंग की घटना पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो तेजी के साथ अब वायरल हो रही है. दबंगों द्वारा किस उद्देश्य से हवाई फायरिंग गांव में की गई और उनके असलहे लाइसेंसी है या अवैध. इसकी जानकारी करने के लिए पुलिस जुटी हुई है.
दबंगों द्वारा कुंडली गांव में की गई हवाई फायरिंग के वीडियो वायरल होने के संबंध में एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जिन युवकों द्वारा यह कृत किया गया है उनकी तलाश की जा रही है. जल्द ही उनको पकड़ा जाएगा और मामले का खुलासा किया जाएगा.