नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना की दूसरी लहर में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी अस्पतालों की ओपीडी (OPD) व ऑपरेशन (operation) बंद कर दिए गए थे. अब नए मामलों में आ रही गिरावट को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग (gautam buddh nagar health department) ने शुक्रवार से से दोबारा अस्पतालों की ओपीडी (OPD) खोल दिए गए हैं. जिसमें जिला अस्पताल में शुक्रवार से ओपीडी (OPD) की शुरुआत की गई. इसमें अभी सिर्फ सर्जिकल ओपीडी (OPD) को ही खोलने की अनुमति दी गई है.
ये तस्वीरें नोएडा (Noida ) जिला अस्पताल (district hospital) का है. जहां शुक्रवार से ओपीडी (OPD) खोल दी गयी है. लगभग 2 महीने बाद आज से जिला अस्पताल में ओपीडी (OPD) व ऑपरेशन (operation) सुविधा शुरू की गई है. हालांकि लोगों में कोरोना (corona) का डर अब भी देखने को मिल रहा है. यही कारण है कि आज बहुत कम लोग अपना इलाज करवाने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ेंःनोएडा: 24 घंटे में कोरोना के 53 नए कोरोना मामले, 2 मौत
जिला अस्पताल (district hospital) की सीएमएस (CMS) ने बताया कि कोरोना (corona) के दूसरे वेव के बाद से ही ओपीडी (OPD) सुविधाओं को बंद कर दिया गया था. जिसे आज से शुरू किया जा रहा है. सर्जिकल ओपीडी (OPD) शुरू कर दिया गया है, जितने भी बीमारी जिसमें सर्जरी अनिवार्य है उसे शुरू कर दिया गया. इसके साथ ही अस्पताल में पोस्ट कोविड से संबंधित और ब्लैक फंगस से संबंधित इलाज पहले से किया जा रहा है.
ओपीडी का समय सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक
जिला अस्पताल में शुक्रवार से शुरू हुई ओपीडी (OPD) के संबंध में अस्पताल की सीएमएस (CMS) डॉक्टर रेनू अग्रवाल ने बताया कि ओपीडी (OPD) का समय रूटीन जैसा सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक होगा.
ये भी पढ़ेंःनोएडा जिलाधिकारी का आरटीओ दफ्तर में औचक निरीक्षण, कोविड प्रोटोकॉल पालन के दिए निर्देश
आपको बता दें कि ओपीडी (OPD) को कोरोना (corona) की दूसरे वेव के कारण बंद कर दिया गया था. अब कोरोना (corona) के मामलों में आ रही कमी को देखते हुवे ओपीडी (OPD) को खोल दिया गया है। केवल सर्जिकल ओपीडी (OPD) ही चलेगी, उन्होंने बताया कि ओपीडी (OPD) खोलने का आदेश शासन से आया है. आगे जैसा आदेश आएगा उसी आधार पर कार्य किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःनोएडा में रिलायंस देगा कोविड एंबुलेंस में नि:शुल्क ईंधन