नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए नोएडा जिला अस्पताल में ओपीडी को बंद कर दिया गया है. नोएडा में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव केस को देखते हुए जिला अस्पताल ने बड़ा कदम उठाया है.
OPD बंद होने के चलते मरीजों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. जिला अस्पताल पहुंच रहे मरीजों से अपील भी की जा रही है कि खांसी, जुखाम, बुखार के अलावा कोई भी मरीज जिला अस्पताल ना आए. फिलहाल, ओपीडी 1 हफ्ते के लिए बंद कर दी गई है.
प्राइवेट में लगवाएं इंजेक्शन
तीमारदार लक्ष्मी ने बताया की उनके दोनों बच्चों को बंदर ने काट लिया, ऐसे में वो जिला अस्पताल इंजेक्शन लगवाने पहुंची हैं. उन्होंने कहा कि जब वह जिला अस्पताल सुबह पहुंची तो जिला प्रशासन की तरफ से कहा जा रहा है कि प्राइवेट अस्पताल में जाकर इंजेक्शन लगवाएं. सरकार ने हॉस्पिटल, बैंक खोले हैं तो बच्चों को आख़िर इंजेक्शन क्यों नहीं लगाया जा रहा?
1 हफ्ते के लिए OPD बंद
एक तीमारदार ने बताया की 1 हफ्ते पहले उनके उनके बच्चे को कुत्ते ने काटा था, पहला डोज इंजेक्शन का लग चुका है लेकिन दूसरे डोज़ जब लगवाने आए तो जिला अस्पताल में इंजेक्शन लगाने से मना किया जा रहा है. और प्राइवेट अस्पताल में जाकर इंजेक्शन लगाने की बात कही जा रही है. उन्होंने कहा की वो गरीब परिवार से है ऐसे में अगर प्राइवेट अस्पताल में इंजेक्शन लगावाने के स्तिथि होती तो वो आख़िर कहां जाए?
जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ वंदना शर्मा ने कहा कि जब तक कोई इमरजेंसी ना हो लोग घरों से ना निकले. इमरजेंसी सेवाओं में लोगों को छूट दी गई है लेकिन बेवजह लोग इमरजेंसी में ना पहुंचे.