नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने ऑनलाइन सेवा शुरू की है. पट्टा प्रलेख, भवन मानचित्र स्वीकृत, बंधक अनुमति, हस्तांतरण, क्रियाशील प्रमाण पत्र, अदेयता प्रमाण पत्र, किराया अनुमति, समय वृद्धि समेत कई कार्यों से संबंधित कार्यों को ऑनलाइन कर दिया गया है. 1 जून से सभी काम ऑनलाइन हो सकेंगे, इसके लिए प्राधिकरण दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. 1 जून से सभी सेवाएं ऑनलाइन कर दी गई हैं.
घर बैठे होगा काम
नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि 1 जून 2020 से नोएडा प्राधिकरण की प्रॉपर्टी से संबंधित सारी सर्विस पूरी तरीके से ऑनलाइन कर दी गई है. कोई भी आवंटित, कोई भी व्यक्ति PIS.mynoida.in पर जाकर विभिन्न प्रॉपर्टी संबंधी सर्विसेस, ट्रांसफर सर्टिफिकेट, लीज डीड, मॉर्गेज जैसी सेवाओं का लाभ ले सकता है.
सभी सर्विस में अब ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. सर्विस के लिए किसी व्यक्ति को नोएडा अथॉरिटी में आने की जरूरत नहीं है. विभिन्न सेवाओं के लिए अलग-अलग टाइमलाइन निर्धारित कर दी गई है. औसतन 1 हफ्ते से लेकर 15 दिन का है. इसके अलावा सर्विस देरी से होती है, तो उसके संबंध में नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर भी संबंधित व्यक्ति शिकायत कर सकता है. हर जगह ACEO और CEO की निगरानी रहेगी.
हेल्पडेस्क की व्यवस्था
नोएडा प्राधिकरण द्वारा एक हेल्पडेस्क भी स्थापित किया जा रहा है. जो व्यक्ति अपलोड करने में सक्षम नहीं है उसके लिए नोएडा अथॉरिटी द्वारा भी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान फर्स्ट फ्लोर पर हेल्पडेस्क बनाया गया है. वहां जाकर आप अपने सभी डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं.