नई दिल्ली/नोएडा: सब्जी मार्केट में इन दिनों प्याज के दामों ने लोगों का दम निकाल रखा है. इसी क्रम में गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने जिलाभर में तीन जगहों पर सरकारी स्टॉल लगाएं हैं. जहां सस्ते दाम पर प्याज उपलब्ध हैं.
इससे इतर हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. दरअसल जब ईटीवी भारत की टीम फेस 2 स्थित मंडी पहुंची तो वहां प्याज के स्टॉल पर सन्नाटा पसरा था.
जानकारी लेने पर मालूम पड़ा कि प्याज की डिमांड ज्यादा है और सप्लाई कम. मौके पर जिला प्रशासन की तरफ से लगाया गया 35 रुपये किलो प्याज का बैनर तो मिला, लेकिन प्याज नदारद था.
जिले में तीन जगह प्याज के स्टॉल लगाए गए हैं जिनमें फूल मंडी सेक्टर 88, सदरपुर और ग्रेटर नोएडा सूरजपुर शामिल हैं.
'डिमांड ज्यादा, सप्लाई कम'
सेक्टर-88 फूल मंडी में विक्रेता सुल्तान ने बताया कि 37 और 38 रुपये किलो प्याज बेचा जा रहा है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज प्याज नहीं आया है, लेकिन बचा हुआ 250 किलो प्याज सुबह ही बेच दिया गया है. 3 दिन में 150 कट्टे प्याज बेचा गया है.