ETV Bharat / city

नोएडा: सरकारी स्टॉलों से प्याज गायब, पसरा सन्नाटा - गौतमबुद्ध नगर

प्याज के दाम अब लोगों के आंसू निकाल रहे हैं. गौतमबुद्ध नगर में तीन जगहों पर जहां प्याज सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं. वहां प्याज के स्टॉलों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.

Onion missing from government stalls in Gautam Budh Nagar
सरकारी स्टॉलों से प्याज गायब, पसरा सन्नाटा
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 3:28 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: सब्जी मार्केट में इन दिनों प्याज के दामों ने लोगों का दम निकाल रखा है. इसी क्रम में गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने जिलाभर में तीन जगहों पर सरकारी स्टॉल लगाएं हैं. जहां सस्ते दाम पर प्याज उपलब्ध हैं.

सरकारी स्टॉलों से प्याज गायब, पसरा सन्नाटा

इससे इतर हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. दरअसल जब ईटीवी भारत की टीम फेस 2 स्थित मंडी पहुंची तो वहां प्याज के स्टॉल पर सन्नाटा पसरा था.

जानकारी लेने पर मालूम पड़ा कि प्याज की डिमांड ज्यादा है और सप्लाई कम. मौके पर जिला प्रशासन की तरफ से लगाया गया 35 रुपये किलो प्याज का बैनर तो मिला, लेकिन प्याज नदारद था.

जिले में तीन जगह प्याज के स्टॉल लगाए गए हैं जिनमें फूल मंडी सेक्टर 88, सदरपुर और ग्रेटर नोएडा सूरजपुर शामिल हैं.


'डिमांड ज्यादा, सप्लाई कम'
सेक्टर-88 फूल मंडी में विक्रेता सुल्तान ने बताया कि 37 और 38 रुपये किलो प्याज बेचा जा रहा है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज प्याज नहीं आया है, लेकिन बचा हुआ 250 किलो प्याज सुबह ही बेच दिया गया है. 3 दिन में 150 कट्टे प्याज बेचा गया है.

नई दिल्ली/नोएडा: सब्जी मार्केट में इन दिनों प्याज के दामों ने लोगों का दम निकाल रखा है. इसी क्रम में गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने जिलाभर में तीन जगहों पर सरकारी स्टॉल लगाएं हैं. जहां सस्ते दाम पर प्याज उपलब्ध हैं.

सरकारी स्टॉलों से प्याज गायब, पसरा सन्नाटा

इससे इतर हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. दरअसल जब ईटीवी भारत की टीम फेस 2 स्थित मंडी पहुंची तो वहां प्याज के स्टॉल पर सन्नाटा पसरा था.

जानकारी लेने पर मालूम पड़ा कि प्याज की डिमांड ज्यादा है और सप्लाई कम. मौके पर जिला प्रशासन की तरफ से लगाया गया 35 रुपये किलो प्याज का बैनर तो मिला, लेकिन प्याज नदारद था.

जिले में तीन जगह प्याज के स्टॉल लगाए गए हैं जिनमें फूल मंडी सेक्टर 88, सदरपुर और ग्रेटर नोएडा सूरजपुर शामिल हैं.


'डिमांड ज्यादा, सप्लाई कम'
सेक्टर-88 फूल मंडी में विक्रेता सुल्तान ने बताया कि 37 और 38 रुपये किलो प्याज बेचा जा रहा है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज प्याज नहीं आया है, लेकिन बचा हुआ 250 किलो प्याज सुबह ही बेच दिया गया है. 3 दिन में 150 कट्टे प्याज बेचा गया है.

Intro:गौतमबुद्ध नगर ज़िला प्रशासन ने बढ़ते प्याज़ के दामों के देखते हुए ज़िले में तीन जगह सरकारी स्टॉल लगाएं हैं लेकिन ईटीवी भारत की टीम जब फेस 2 मंडी पहुंची तो वहां मौज़ूद प्याज़ का स्टॉल पर सन्नाटा पसरा मिला। जानकारी लेने पर मालूम पड़ा कि प्याज की डिमांड ज़्यादा है लेकिन सप्लाई कम है। हालांकि ये हाल सुबह साढ़े 12 बजे का है जब स्टॉल से प्याज़ गायब मिला। मौके पर जिला प्रशासन की तरफ से लगाया गया 35 रुपये किलो प्याज का बैनर मिला लेकिन प्याज स्टॉल से नदारद था।


Body:"ज़िले में तीन जगह हैं स्टॉल"
गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने आसमान छू रहे दामों को देखते हुए जिले में तीन जगह प्याज के स्टॉल लगवाए हैं। फूल मंडी सेक्टर 88, सदरपुर और ग्रेटर नोएडा सूरजपुर। माना कि रियलिटी चेक के दौरान सेक्टर अट्ठासी फूल मंडी पर दोपहर 12:30 पर सन्नाटा पसरा मिला।

"सप्लाई कम, डिमांड ज़्यादा"
सेक्टर 88 फूल मंडी विक्रेता सुल्तान ने बताया कि 37 और 38 रुपये किलो प्याज़ बेचा जा रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज प्याज़ नहीं आया है लेकिन बचा हुआ प्याज़ सुबह बेच दिया गया है। 50 कटे यानी 250 किलो प्याज़ बेचा गया है। 3 दिन में 150 कटे प्याज़ बेचा गया है, सप्लाई कम होने की वजह से प्याज़ कम आरहा है।


Conclusion:बता दें सब्ज़ी मार्केट में प्याज से लोगों का दम निकाल रखा है। प्याज़ के दाम आंसू निकाल रहे हैं, रसोई से प्याज़ गायब है। मार्केट में प्याज 80 रुपये किलो मिल रहा और दूसरी तरफ ज़िला प्रशासन के दावे खोखले साबित होते दिखाई दे रहे हैं। सिटी मजिस्ट्रेट का दावा था कि लोग प्याज लेने पहुंच रहे हैं लेकिन जब स्टॉल पर प्याज़ नहीं है तो लोग मंडी में 80 रुपये किलो प्याज लेने को मजबूर हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.