ETV Bharat / city

12 घंटे के अंदर एक और सपा नेता पर जानलेवा हमला, सवालों के घेरे में कानून व्यवस्था - attack

समाजवादी पार्टी के जिला सचिव ब्रजपाल राठी अपनी कार में सवार होकर ग्रेटर नोएडा से आ रहे थे, लेकिन जैसे ही सूरजपुर थाना क्षेत्र के तिलपता के पास पहुंचे तो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी.

एक और सपा नेता पर जानलेवा हमला
author img

By

Published : Jun 1, 2019, 10:29 PM IST

Updated : Jun 1, 2019, 11:17 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: शुक्रवार को दिनदहाड़े सपा नेता की गोली मारकर हत्या करने के 12 घंटे के अंदर ही सपा के जिला सचिव ब्रजपाल राठी पर भी अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला किया है. घायल सपा नेता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इन घटनाओं के बाद से पार्टी नेताओं में हड़कंप मच गया है.

नेता की हथेली में लगी गोली
बता दें कि समाजवादी पार्टी के जिला सचिव ब्रजपाल राठी अपनी कार में सवार होकर ग्रेटर नोएडा से आ रहे थे, लेकिन जैसे ही सूरजपुर थाना क्षेत्र के तिलपता के पास पहुंचे तो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. कार के पिछले शीशे से आकर एक गोली ब्रजपाल की दाहिनी हथेली में जा लगी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद सपा नेता को अस्पताल में दाखिल करवाया गया. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

एक और सपा नेता पर जानलेवा हमला

पुलिस की जांच जारी
बता दें कि शुक्रवार को ही दादरी थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव में समाजवादी पार्टी के दादरी विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष रामटेक कटारिया की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में चुनावी रंजिश की बात सामने आ रही थी, लेकिन पुलिस ने इसे पारिवारिक रंजिश करार दिया है. इन घटनाओं के बाद पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे हैं.

नई दिल्ली/नोएडा: शुक्रवार को दिनदहाड़े सपा नेता की गोली मारकर हत्या करने के 12 घंटे के अंदर ही सपा के जिला सचिव ब्रजपाल राठी पर भी अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला किया है. घायल सपा नेता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इन घटनाओं के बाद से पार्टी नेताओं में हड़कंप मच गया है.

नेता की हथेली में लगी गोली
बता दें कि समाजवादी पार्टी के जिला सचिव ब्रजपाल राठी अपनी कार में सवार होकर ग्रेटर नोएडा से आ रहे थे, लेकिन जैसे ही सूरजपुर थाना क्षेत्र के तिलपता के पास पहुंचे तो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. कार के पिछले शीशे से आकर एक गोली ब्रजपाल की दाहिनी हथेली में जा लगी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद सपा नेता को अस्पताल में दाखिल करवाया गया. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

एक और सपा नेता पर जानलेवा हमला

पुलिस की जांच जारी
बता दें कि शुक्रवार को ही दादरी थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव में समाजवादी पार्टी के दादरी विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष रामटेक कटारिया की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में चुनावी रंजिश की बात सामने आ रही थी, लेकिन पुलिस ने इसे पारिवारिक रंजिश करार दिया है. इन घटनाओं के बाद पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे हैं.


बारह घंटे में सपा नेता पर दो जानलेवा हमले एक की मौत, दूसरा घायल, नेताओं में हड़कंप

 

Noida -- लोकसभा चुनाव खत्म होते ही बदमाश फिर सक्रिय हो गए हैं। शुक्रवार को 12 घंटे के भीतर दो सपा नेताओं पर हमले हुए। इनमें से एक ही मौत हो गई। जबकि दूसरा अस्पताल में भर्ती है। इन घटनाओं से पार्टी नेताओं में हड़कंप मच गया है। पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए हैं। आम लोग भी कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। शुक्रवार को दिनदहाड़े सपा के दादरी विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष रामटेक कटारिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं उस घटना के 12 घंटे के भीतर समाजवादी पार्टी के जिला सचिव और प्रवक्ता ब्रजपाल राठी को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। उन्हें गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

 

ये तस्वीर है समाजवादी पार्टी के जिला सचिव ब्रजपाल राठी की है। जो अपने मित्र बबलू तथा ड्राइवर योगेश के साथ अपनी फॉर्चूनर कार ईटा 1 ग्रेटर नोएडा से आ रहे थे तथा कार की पिछली सीट पर बैठे थे, सूरजपुर थाना क्षेत्र के तिलपता के पास 130 फुटा रोड पर पहुंचे, अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी।कार के बाएं पिछले शीशे से आकर एक गोली श्री ब्रजपाल की दाहिनी हथेली में लगी है। अचानक हुए हमले से वह हड़बड़ा गए। वह बदमाशों को नहीं देख पाए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया है। जहां डाक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है।

बाइट – डॉ पंकज कुमार (ग्रीन सिटि हॉस्पिटल)

बाइट – श्वेताभ पांडे (सीओ फर्स्ट ग्रेटर नोएडा )

 

  ब्रजपाल को पूर्व में सरकारी सुरक्षा मिली हुई थी जो कि लोकसभा चुनाव में निर्देशानुसार हटा ली गयी थी।  सूरजपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। शुक्रवार को ही दादरी थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव में समाजवादी पार्टी के दादरी विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष रामटेक कटारिया की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में चुनावी रंजिश की बात सामने आ रही थी, लेकिन पुलिस उसे पारिवारिक रंजिश करार दिया है।

बाइट – वैभव कृष्ण (एसएसपी जीबीएन)








Last Updated : Jun 1, 2019, 11:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.