ग्रेटर नोएडा: कोविड-19 महामारी को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के नियमों को ताक पर रखकर निर्धारित समय बीतने के बाद भी शराब की दुकान खोलकर अवैध रूप से शराब बेचने का काम करने वाले एक शराब के दुकानदार को ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के मलकपुर ठेके के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से अंग्रेजी शराब की बोतलें भी बरामद की हैं. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके न्यायालय भेज दिया है.
पढ़ें: कम होते कोरोना केस के बीच एक और हफ्ते के लिए बढ़ा दिल्ली में लॉकडाउन
ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाला व राज्य सरकार द्वारा निर्धारित समय के बाद ठेके की अंग्रेजी शराब बेचने वाला एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद हुई हैं.
अभियुक्त राकेश पुत्र पप्पू निवासी ग्राम मुरादगढी थाना खानपुर जिला बुलन्दशहर वर्तमान पता अंग्रेजी शराब का ठेका ग्राम मलकपुर थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर को अंग्रेजी शराब के ठेके के पास कैन्टीन ग्राम मलकपुर से गिरफ्तार किया गया है.
निर्धारित समय के बाद शराब के ठेके को खोलकर शराब बेचने का कार्य करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि आरोपी के द्वारा राज्य सरकार द्वारा ठेके बंद होने के निर्धारित समय के बाद भी ठेके की अंग्रेजी शराब को पास की कैन्टीन में ले जाकर बिना मास्क लगाये भीड़ इकट्ठा कर शराब बेची जा रही थी.
जिसके कई शराब की बोतलें और पव्वे बरामद हुए हैं. आरोपी के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम और धारा 188/269/270 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, वहीं पांच अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.