ETV Bharat / city

नोएडा में दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक की मौत, कई घायल - अज्ञात वाहन ने स्कॉर्पियो को मारी टक्कर

नोएडा में दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे हादसे में शादी समारोह में जा रहे आठ स्कॉर्पियो सवार घायल हो गये.

road accident in noida
road accident in noida
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 7:49 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: एक बार फिर तेज रफ्तार एक परिवार पर कहर बन कर बरपा है. एक बार फिर रफ्तार ने एक घर का चिराग बुझाया है. नोएडा में दो अलग-अलग सड़क हादसे की ख़बर है. पहले हादसे में एक बाइक सवार की बस से कुचलने से मौत की खबर है तो दूसरे हादसे में शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे आठ स्कॉर्पियो सवार लोग अज्ञात वाहन के टक्कर मारने से घायल हो गये.

नोएडा थाना 24 क्षेत्र के सेक्टर-22 स्थित समरविल स्कूल के सामने एक तेज रफ्तार से आ रहे बाइक को एक तेज रफ्तार बस ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया. सूचना के बाद मौके पर पंहुची पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के परिजनों को घटना की सूचना से अवगत करा दिया है. पुलिस ने बाइक सवार युवक की पहचान सचिन शर्मा के रूप में की है. जो नोएडा के चौड़ा गांव का रहने वाला था. वहीं फरार बस चालक की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: हेडगेवार अस्पताल के आईसीयू में आग लगने से अफरा-तफरी

वहीं दूसरा हादसा नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र में हुआ, जहां शादी समारोह में जा रहे स्कॉर्पियो को पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसके बाद उसमें सवार आठ लोग घायल हो गये. कार सुल्तानपुरी दिल्ली से आ रही थी जो मिर्जापुर ग्रेटर नोएडा शादी में जा रही थी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. घायलों की पहचान चेतन पुत्र हीरालाल, शिव पुत्र विनोद, गगन गुप्ता पुत्र पवन गुप्ता, अमित पुत्र विनोद, राहुल पुत्र राजेश, अनिल पुत्र प्रह्लाद चंद, विशाल पुत्र संतराम और शिवम पुत्र राजकुमार के रूप में हुई है. ये सभी सुल्तानपुर दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: वीजा एक्सपायर होने के बाद भी नहीं लौटे अपने देश, पुलिस ने किया डिपोर्ट

दोनों हादसों के संबंध में मीडिया सेल से मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर 24 थानाक्षेत्र में हुए हादसे में फरार बस चालक की तलाश की जा रही है तो वहीं स्कॉर्पियों हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अपने-अपने घर भेज दिया गया है. पुलिस दोनों हादसों की जांच कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा: एक बार फिर तेज रफ्तार एक परिवार पर कहर बन कर बरपा है. एक बार फिर रफ्तार ने एक घर का चिराग बुझाया है. नोएडा में दो अलग-अलग सड़क हादसे की ख़बर है. पहले हादसे में एक बाइक सवार की बस से कुचलने से मौत की खबर है तो दूसरे हादसे में शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे आठ स्कॉर्पियो सवार लोग अज्ञात वाहन के टक्कर मारने से घायल हो गये.

नोएडा थाना 24 क्षेत्र के सेक्टर-22 स्थित समरविल स्कूल के सामने एक तेज रफ्तार से आ रहे बाइक को एक तेज रफ्तार बस ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया. सूचना के बाद मौके पर पंहुची पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के परिजनों को घटना की सूचना से अवगत करा दिया है. पुलिस ने बाइक सवार युवक की पहचान सचिन शर्मा के रूप में की है. जो नोएडा के चौड़ा गांव का रहने वाला था. वहीं फरार बस चालक की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: हेडगेवार अस्पताल के आईसीयू में आग लगने से अफरा-तफरी

वहीं दूसरा हादसा नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र में हुआ, जहां शादी समारोह में जा रहे स्कॉर्पियो को पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसके बाद उसमें सवार आठ लोग घायल हो गये. कार सुल्तानपुरी दिल्ली से आ रही थी जो मिर्जापुर ग्रेटर नोएडा शादी में जा रही थी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. घायलों की पहचान चेतन पुत्र हीरालाल, शिव पुत्र विनोद, गगन गुप्ता पुत्र पवन गुप्ता, अमित पुत्र विनोद, राहुल पुत्र राजेश, अनिल पुत्र प्रह्लाद चंद, विशाल पुत्र संतराम और शिवम पुत्र राजकुमार के रूप में हुई है. ये सभी सुल्तानपुर दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: वीजा एक्सपायर होने के बाद भी नहीं लौटे अपने देश, पुलिस ने किया डिपोर्ट

दोनों हादसों के संबंध में मीडिया सेल से मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर 24 थानाक्षेत्र में हुए हादसे में फरार बस चालक की तलाश की जा रही है तो वहीं स्कॉर्पियों हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अपने-अपने घर भेज दिया गया है. पुलिस दोनों हादसों की जांच कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.