ETV Bharat / city

नोएडा एक्सटेंशन के एक चौराहे का नाम रखा कोरोना वॉरियर चौक - नोएडा एक्सटेंशन में कोरोना वॉरियर्स चौक

कोरोना काल के दौरान डॉक्टरों ने जान की बाजी लगाकर संक्रमितों का इलाज किया था. कई डाक्टर संक्रमित हुए और उनकी जान भी गई. इसलिए सरकार की तरफ से ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन स्थित यथार्थ अस्पताल के सामने हनुमान मंदिर के पास के चौराहे को हनुमान मंदिर गोल चक्कर बोला जाता था, जिसे अब कोरोना वॉरियर चौक से जाना जाएगा.

Noida Extension gets the name Corona Warrier Chowk
कोरोना वारियर चौक
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 9:12 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: लंबे समय से कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने वाले कोरोना योद्धा डॉक्टरों की भूमिका को यादगार बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा का एक चौराहा समर्पित किया गया है. महामारी में जीवन रक्षक साबित हुए कोरोना योद्धाओं के सम्मान में चौराहे का नाम कोरोना वॉरियर चौक रखा गया है. कोरोना योद्धाओं को सम्मान देने और उनका उत्साहवर्धन करने के लिए ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन में स्थित चौक को कोरोना वॉरियर की प्रतिमा बनाकर इन योद्धाओं को समर्पित किया.

कोरोना काल में डॉक्टरों की भूमिका को यादगार बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा का एक चौराहा समर्पित किया गया है.

कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में चौक समर्पित
कोरोना काल में आपने देखा होगा कि कभी थाली तो कभी शंख बजाये गए, कभी मोमबत्ती तो कभी चौखट और बालकनी को दीयों से सजाया गया. इसी कड़ी में सोमवार को नोएडा जिले में एक चौराहे को कोरोना योद्धाओं को समर्पित किया गया है. दअरसल ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन स्थित एक चौराहे पर कोरोना योद्धा के प्रतीक के रूप में मास्क व हाथों में दस्ताने पहने हुए 10-10 फिट की चिकित्सकों की दो प्रतिमा लगाई गई है.

डॉक्टरों का योगदान अनंतकाल तक रहेगा याद

यह पहल जिला प्रशासन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यथार्थ अस्पताल के संयुक्त प्रयास से की गई है. चौराहे पर प्रतिमा लगाने के साथ यहां भरपूर हरियाली की व्यवस्था की भी गई है, जिससे यहां से गुजरने वाले लोग डॉक्टरों का काम अनंतकाल तक याद रख सकें.

देश-विदेश में डॉक्टरों के प्रति सम्मान बढ़ा

कोरोना काल के दौरान डॉक्टरों ने जान की बाजी लगाकर संक्रमितों का इलाज किया था. कई डाक्टर संक्रमित हुए और उनकी जान भी गई. सरकार ने संक्रमितों का इलाज करने वालों को डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ को कोरोना वारियर का दर्जा दिया था. इसके बाद से देश-विदेश में डॉक्टरों के प्रति सम्मान बढ़ा. इसलिए सरकार की तरफ से डॉक्टरों के नाम से चौराहा बनाकर मूर्ति लगाने का निर्णय लिया गया.

Noida Extension gets the name Corona Warrier Chowk
नोएडा एक्सटेंशन में कोरोना वारियर चौक

चौराहे को अब कोरोना वॉरियर चौक कहा जाएगा

ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन स्थित यथार्थ अस्पताल के सामने हनुमान मंदिर के पास के चौराहा को हनुमान मंदिर गोल चक्कर बोला जाता था, जिसे अब कोरोना वॉरियर चौक से जाना जाएगा. इस चौक पर सोमवार को ग्रेटर नोएडा के सीईओ नरेंद्र भूषण, सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी व एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने इन दोनों प्रतिमाओं का अनावरण किया. 10 फिट ऊंची प्रतिमा को बनाने में करीब 5 लाख रुपये का खर्च आया और यह दोनों प्रतिमाएं करीब एक महीने में बनकर तैयार हुई हैं.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: लंबे समय से कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने वाले कोरोना योद्धा डॉक्टरों की भूमिका को यादगार बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा का एक चौराहा समर्पित किया गया है. महामारी में जीवन रक्षक साबित हुए कोरोना योद्धाओं के सम्मान में चौराहे का नाम कोरोना वॉरियर चौक रखा गया है. कोरोना योद्धाओं को सम्मान देने और उनका उत्साहवर्धन करने के लिए ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन में स्थित चौक को कोरोना वॉरियर की प्रतिमा बनाकर इन योद्धाओं को समर्पित किया.

कोरोना काल में डॉक्टरों की भूमिका को यादगार बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा का एक चौराहा समर्पित किया गया है.

कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में चौक समर्पित
कोरोना काल में आपने देखा होगा कि कभी थाली तो कभी शंख बजाये गए, कभी मोमबत्ती तो कभी चौखट और बालकनी को दीयों से सजाया गया. इसी कड़ी में सोमवार को नोएडा जिले में एक चौराहे को कोरोना योद्धाओं को समर्पित किया गया है. दअरसल ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन स्थित एक चौराहे पर कोरोना योद्धा के प्रतीक के रूप में मास्क व हाथों में दस्ताने पहने हुए 10-10 फिट की चिकित्सकों की दो प्रतिमा लगाई गई है.

डॉक्टरों का योगदान अनंतकाल तक रहेगा याद

यह पहल जिला प्रशासन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यथार्थ अस्पताल के संयुक्त प्रयास से की गई है. चौराहे पर प्रतिमा लगाने के साथ यहां भरपूर हरियाली की व्यवस्था की भी गई है, जिससे यहां से गुजरने वाले लोग डॉक्टरों का काम अनंतकाल तक याद रख सकें.

देश-विदेश में डॉक्टरों के प्रति सम्मान बढ़ा

कोरोना काल के दौरान डॉक्टरों ने जान की बाजी लगाकर संक्रमितों का इलाज किया था. कई डाक्टर संक्रमित हुए और उनकी जान भी गई. सरकार ने संक्रमितों का इलाज करने वालों को डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ को कोरोना वारियर का दर्जा दिया था. इसके बाद से देश-विदेश में डॉक्टरों के प्रति सम्मान बढ़ा. इसलिए सरकार की तरफ से डॉक्टरों के नाम से चौराहा बनाकर मूर्ति लगाने का निर्णय लिया गया.

Noida Extension gets the name Corona Warrier Chowk
नोएडा एक्सटेंशन में कोरोना वारियर चौक

चौराहे को अब कोरोना वॉरियर चौक कहा जाएगा

ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन स्थित यथार्थ अस्पताल के सामने हनुमान मंदिर के पास के चौराहा को हनुमान मंदिर गोल चक्कर बोला जाता था, जिसे अब कोरोना वॉरियर चौक से जाना जाएगा. इस चौक पर सोमवार को ग्रेटर नोएडा के सीईओ नरेंद्र भूषण, सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी व एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने इन दोनों प्रतिमाओं का अनावरण किया. 10 फिट ऊंची प्रतिमा को बनाने में करीब 5 लाख रुपये का खर्च आया और यह दोनों प्रतिमाएं करीब एक महीने में बनकर तैयार हुई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.