ETV Bharat / city

नोएडा जिला प्रशासन ने जारी की कोरोना रिपोर्ट, बीत 24 घंटे में एक केस आया सामने - noida me corona ka mamla

गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, विगत 24 घंटे में कोरोना संक्रमित का एक केस आया है. वहीं, किसी भी अस्पताल से कोई मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज नहीं हुआ है.

नोएडा जिला प्रशासन ने जारी की कोरोना रिपोर्ट
नोएडा जिला प्रशासन ने जारी की कोरोना रिपोर्ट
author img

By

Published : Nov 2, 2021, 3:24 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में नोएडा तीसरे स्थान पर कोविड 19 महामारी में चल रहा है. जनपद में कोरोना के मरीजों की संख्या कम होने की जगह बढ़ती जा रही है, 24 घंटे के अंदर जिला प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, एक भी मरीज कोरोना महामारी से ठीक होकर डिस्चार्ज नहीं हुआ है. वहीं, एक जिले में संक्रमित मरीज पाया गया है. राहत की बात यह है कि जिले में बीते 24 घंटे में किसी की कोरोना से मौत नहीं हुई है. वहीं, करीब दर्जन भर लोग अभी भी ऐसे हैं, जो कोरोना महामारी से संक्रमित हैं और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को कोरोना महामारी के संबंध में रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें बताया गया कि जनपद में कोरोना से संक्रमित एक केस विगत 24 घंटे में सामने आया है. वहीं कोरोना से संक्रमित 24 घंटे के अंदर किसी भी अस्पताल से कोई मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज नहीं हुआ है, जबकि अब तक डिस्चार्ज होने वालों की संख्या देखी जाए तो 62876 है. 24 घंटे में जहां कोरोना महामारी से किसी की मौत नहीं हुई है, वहीं अब तक 467 लोगों की मौत हो चुकी है. 11 लोग अभी भी ऐसे हैं जो कोरोना महामारी से संक्रमित हैं और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: डेढ़ साल बाद खुले स्कूल, बच्चों से रूबरू हुए विधायक सोमनाथ भारती



गौतमबुद्ध नगर में महामारी के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा का कहना है कि दिन प्रतिदिन कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. प्रशासन युद्ध स्तर पर कोरोना से बचाव के तमाम प्रयास करने में लगा हुआ है. बेहतर इलाज और अच्छी सुविधाएं लोगों को दी जा रही हैं जो लोग अस्पतालों में भर्ती हैं, जिसके चलते लोग ठीक हो कर डिस्चार्ज हो रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में नोएडा तीसरे स्थान पर कोविड 19 महामारी में चल रहा है. जनपद में कोरोना के मरीजों की संख्या कम होने की जगह बढ़ती जा रही है, 24 घंटे के अंदर जिला प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, एक भी मरीज कोरोना महामारी से ठीक होकर डिस्चार्ज नहीं हुआ है. वहीं, एक जिले में संक्रमित मरीज पाया गया है. राहत की बात यह है कि जिले में बीते 24 घंटे में किसी की कोरोना से मौत नहीं हुई है. वहीं, करीब दर्जन भर लोग अभी भी ऐसे हैं, जो कोरोना महामारी से संक्रमित हैं और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को कोरोना महामारी के संबंध में रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें बताया गया कि जनपद में कोरोना से संक्रमित एक केस विगत 24 घंटे में सामने आया है. वहीं कोरोना से संक्रमित 24 घंटे के अंदर किसी भी अस्पताल से कोई मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज नहीं हुआ है, जबकि अब तक डिस्चार्ज होने वालों की संख्या देखी जाए तो 62876 है. 24 घंटे में जहां कोरोना महामारी से किसी की मौत नहीं हुई है, वहीं अब तक 467 लोगों की मौत हो चुकी है. 11 लोग अभी भी ऐसे हैं जो कोरोना महामारी से संक्रमित हैं और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: डेढ़ साल बाद खुले स्कूल, बच्चों से रूबरू हुए विधायक सोमनाथ भारती



गौतमबुद्ध नगर में महामारी के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा का कहना है कि दिन प्रतिदिन कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. प्रशासन युद्ध स्तर पर कोरोना से बचाव के तमाम प्रयास करने में लगा हुआ है. बेहतर इलाज और अच्छी सुविधाएं लोगों को दी जा रही हैं जो लोग अस्पतालों में भर्ती हैं, जिसके चलते लोग ठीक हो कर डिस्चार्ज हो रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.