नई दिल्ली/ग्रे. नोएडाः ईकोटेक 1 से अवैध खनन का मामला सामने आया है. वहीं ग्रेटर नोएडा पुलिस द्वारा अवैध खनन को रोकने के लिए इलाके में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच आज अवैध खनन कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, वहीं करीब आधा दर्जन से अधिक लोग फरार होने में सफल रहे, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ेंः-गुरुग्राम: दिल में दोस्त के लिए पाल रखी थी रंजिश, फिर इस तरह प्लान करके की हत्या
पुलिस ने मौके से एक ट्रैक्टर ट्रॉली और अवैध रेत बरामद कर लिया है. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके न्यायालय के समक्ष पेश किया. इस संबंध में ईकोटेक-1 के थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपियों द्वारा पूर्व में भी खनन की शिकायत मिली थी. पकड़े गए आरोपी का नाम सौरव है, जो फरीदाबाद हरियाणा का रहने वाला है.
यह भी पढ़ेंः-ग्रेटर नोएडा से अपहरण के बाद मासूम की हत्या, घर में छाया मातम