नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्ण का फर्जी तरीके से वीडियो बनाकर उसे सोशल नेटवर्किंग साइट पर वायरल किया गया. इसके खिलाफ वैभव कृष्ण ने नोएडा के थाना सेक्टर 20 पर मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस ने यह मामला अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया है. वहीं एसएससी के अनुरोध पर डीजीपी ने एसपी हापुड़ को मामले की जांच सौंपी है.
जानिए क्या है पूरा मामला-
- नए साल के पहले दिन गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी के तीन कथित वीडियो बुधवार को वायरल हो गए. इससे पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इनमें वह लेटे हुए लड़की से चैटिंग करते दिखाई दे रहे हैं. माना जा रहा है कि इस वीडियो को चैट करने वाली लड़की ने खुद ही रिकार्ड किया है और फिर उसे साजिश के तहत वायरल किया गया है.
- इसके जरिए उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की गई.
क्या कहना है एसएसपी वैभव कृष्ण का
उन्होंने कहा कि उन्होंने भ्रष्टाचार से संबंधित कुछ अति संवेदनशील प्रकरणों में प्रशासनिक रिपोर्ट एक महीने पहले मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी थी. जिसमें कुछ अधिकारियों, पत्रकारों, सफेदपोशों के नाम थे. उन्होंने बताया कि इस सबके बाद से ही वह बौखलाए हुए थे और उन्होंने ही यह साजिश रची है.
पूरे मामले की जांच हुई शुरू
फर्जी तरीके से वायरल वीडियो की जांच डीजीपी ने एसपी हापुड़ को सौंपी है. इस जांच में क्या सच्चाई निकल कर सामने आती है. यह जांच के बाद ही पता लगेगा. फिलहाल मुकदमा अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखा गया है.