नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग ने 15वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली. वह एग्जॉटिक हाउसिंग सोसायटी में दामाद से मिलने आए हुए थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
15वीं मंजिल से कूदकर बुजुर्ग ने की खुदकुशी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एग्जॉटिक हाउसिंग सोसायटी में कैंसर पीड़ित बुजुर्ग ने 15वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. मौके पर सोसायटी के लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना की जानकारी सोसायटी के लोगों द्वारा थाना बिसरख पुलिस को दी गई. मौके पर आई पुलिस ने मामले की जांच की तो सामने आया कि 60 वर्षीय नरेश सैनी एक दिन पूर्व अपने दामाद से सोसायटी में मिलने आए थे और इसी दौरान उन्होंने 15वी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक कैंसर के कारण डिप्रेशन में चल रहे थे और काफी परेशान थे.
ये भी पढ़ें- सागर पहलवान हत्या मामला: दिल्ली पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया
दामाद से मिलने आए थे बुजुर्ग
इस मामले में एडिशनल DCP सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली निवासी 60 वर्षीय नरेश सैनी एक दिन पहले अपने दामाद से मिलने के लिए सोसायटी में आए थे. कैंसर की वजह से काफी परेशान चल रहे थे और डिप्रेशन के शिकार हो गए थे, जबकि बीमारी को लेकर घर वाले उन्हें हिम्मत देने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इसी दौरान उन्होंने खुदकुशी कर ली. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.