नई दिल्ली/नोएडा: घर में घुसकर 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ लूटपाट के बाद महिला की हत्या का मामला नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 15 स्थित बी-49 से सामने आया है. सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. मृतिका का परिवार विदेश में रहता है. यहां महिला अकेली रहती थी. हत्या को पुलिस संदिग्ध मानकर जांच कर नहीं है.
प्रॉपर्टी विवाद मान रही पुलिस
जनपद गौतमबुद्ध नगर के नोएडा थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-15 बी ब्लॉक-49 में एक 70 वर्षीय बुर्जुग महिला संतोष अकेली रहती थी. मंगलवार करीब साढ़े 11 बजे दिन में पुलिस को सूचना मिली कि बुजुर्ग महिला की हत्या की गई है. सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने देखा कि बुजुर्ग महिला मृत अवस्था मे बाथरूम में पड़ी है और उसके शरीर पर चोट के निशान है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और महिला के ही एक जानकर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
कई पहलुओं पर होगी जांच
महिला की हत्या के संबंध में एडिशनल डीसीपी जोन प्रथम रणविजय सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया जांच में मामला लूटपाट की जगह प्रॉपर्टी विवाद होना प्रकाश में आ रहा है. कई पहलुओं पर मामले की जांच की जा रही है. लूट की संभावना से इसलिए इनकार किया जा रहा है कि घर में रखा सामान ज्यादातर यथा स्थित है. विदेश में रह रहे परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है. घटना की जांच की जा रही है. कई पहलुओं पर जल्दी घटना का खुलासा किया जाएगा.