नई दिल्ली/नोएडा: पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 की मतगणना 2 मई को तीन स्थानों पर सुबह 8 बजे होगी शुरू होगी. राज्य निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुसार, सभी तीनों मतगणना स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. सभी मतगणना केंद्रों पर पूर्ण रूप से कर्फ्यू लागू रहेगा. मतगणना कार्मिक, मतगणना एजेंट, प्रत्याशीगण ही प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए मतगणना स्थल पर प्रवेश करेंगे कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें:-परसों से शुरू होगा 18+ का वैक्सीनेशन, ऑक्सीजन की भारी किल्लत: केजरीवाल
मतगणना के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश
किसी प्रकार का जुलूस निकाले जाने की अनुमति नहीं होगी. मतगणना स्थल के आसपास कोई भी व्यक्ति नहीं रहेंगे. उपस्थित कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध पुलिस की तरफ से सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं नोडल अधिकारी अनिल कुमार सिंह की तरफ से संयुक्त रूप से मतगणना स्थलों का स्थल निरीक्षण किया गया. अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था लव कुमार, डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह भी मौजदू रहे. मतगणना से जुड़े हुए अधिकारियों एवं पुलिस के अधिकारियों को मतगणना के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है.
उल्लंघन करने पर होगी जेल की कार्रवाई
गौतमबुद्धनगर में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 की मतगणना के कार्य को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, नोडल अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह की तरफ से मतगणना स्थलों पर पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया गया. भ्रमण के दौरान दोनों अधिकारियों ने मतगणना के संबंध में संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना कार्य के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग के नियमों का सभी अधिकारियों की तरफ से पालन सुनिश्चित करते हुए मतगणना का कार्य संपन्न कराया जाएगा.
अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जाएगा
मतगणना का कार्य पूरा कराने के उद्देश्य से सभी तीनों मतगणना स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. मतगणना केंद्र के अंतर्गत सभी निर्धारित मानकों के अनुरूप मतदान कार्मिक मतगणना एजेंट और प्रत्याशी तथा मीडिया के लोग प्रवेश पा सकेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि मतगणना के दौरान सभी अधिकारियों की तरफ से इस बात पर विशेष जोर दिया जाएगा कि वर्तमान में कोरोना के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए मतगणना का कार्य संपन्न कराया जाए. मतगणना केंद्रों पर तथा उनके आसपास पूर्ण तरह कर्फ्यू लागू रहेगा. कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर सख़्त कार्रवाई करते हुए सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जाएगा.