नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना पॉजिटिव मामले की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गौतमबुद्ध नगर में कोरोना पॉजिटिव के संख्या 32 हो गई है. इनमें से 3 मरीज सीज फायर कंपनी के कर्मचारी है, जबकि एक कर्मचारी के दो रिश्तेदारों को उससे संक्रमण हुआ है. चार मामले सेक्टर 137 स्थित पारस टीरिया सोसाइटी के हैं और एक मामला दादरी के गांव का है. पीड़ित समेत पारस टीरिया सोसाइटी के एक युवक और महिला सीज फायर कंपनी के कर्मचारी है. पांचो को आइसोलेट किया जा रहा है.
'स्थिति गंभीर, लोग डरे हुए'
जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है. अधिकारी वायरस के फैलाव को रोकने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इसके बाद भी स्थिति गंभीर बनी हुई है. यहां 1 दिन में 9 मरीज सामने आने के बाद जिले में लोग डरे और सहमे हैं. वहीं स्वास्थ विभाग ने लोगों से अपील की है कि वह घरों पर ही रहे.