ETV Bharat / city

गौतमबुद्ध नगर में बढ़ी कंटेनमेंट ज़ोन की संख्या, जानें अपने सेक्टर का हाल

author img

By

Published : May 21, 2020, 12:57 PM IST

गौतमबुद्ध नगर में कंटेनमेंट ज़ोन का सीलिंग एरिया भी घटा दिया गया है. कैटेगरी 1 में चिन्हित स्पॉट्स में 250 मीटर की परिधि और कैटेगरी 2 में 500 मीटर की परिधि सील की जाएगी.

Gautam Buddha Nagar
गौतमबुद्ध नगर

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे जिला गौतमबुद्ध नगर में प्रशासन ने कंटेनमेंट ज़ोन की लिस्ट जारी की है. गौतमबुद्ध नगर में कंटेनमेंट ज़ोन की संख्या 63 हो गई है. गौतमबुद्ध नगर में कंटेनमेंट ज़ोन को दो कैटेगिरी में बांटा गया है. कैटेगिरी 1 में 37 स्पॉट्स और कैटेगिरी 2 में 26 स्पॉट्स चिन्हित किए गए हैं.

गौतमबुद्ध नगर में कंटेनमेंट जोन की संख्या हुई 63
गौतमबुद्ध नगर में कैटेगरी 1 में शामिल स्पॉट्स (जहां एक कोरोना संक्रिमत)

सेक्टर 48, सेक्टर 7, सेक्टर 137 अजनारा डैफोडिल, सूरजपुर गांव ग्रेटर नोएडा, तुगलपुर गांव ग्रेटर नोएडा, गांव छपरौली सेक्टर 168, गांव दादुपुर ब्लॉक दनकौर, सेक्टर 83 याकूबपुर, NCR सिटी गिरधरपुर ग्रेटर नोएडा, गांव मंगरौली ब्लॉक जेवर, साईं उपवन हैबतपुर नोएडा, गांव नवादा यमुना एक्सप्रेसवे, सेक्टर 68, गांव सुतयाना ग्रेटर नोएडा, कालीचरण मंदिर कासना ग्रेटर नोएडा, गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू गौर सिटी 2 ग्रेटर नोएडा, सेक्टर 102 गांव सलारपुर, सेक्टर 137 पूर्वांचल रॉयल पार्क, सेक्टर 1 ग्रेटर नोएडा पंचशील हाइनिश, सीआईएसफ कैंप ग्रेटर नोएडा, सीआरपीएफ कैंप ग्रेटर नोएडा, सेक्टर 46, सेक्टर 40, साया ज़िओन गौर सिटी वन ग्रेटर नोएडा, समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू ग्रेटर नोएडा, हिमसागर अपार्टमेंट पॉकेट 4 ग्रेटर नोएडा, निराला एस्टेट ग्रेटर नोएडा, ऐस सिटी ग्रेटर नोएडा, एचआईजी अपार्टमेंट ओमरीकॉन ग्रेटर नोएडा, सेक्टर 41 नोएडा, नियर विशाल मेगा मार्ट गांव सूरजपुर, यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट प्लॉट नंबर 8 सेक्टर 24, जलवायु टावर सेक्टर 47, गांव फलौदा, सेक्टर 19 ब्लॉक ए नोएडा, गांव छलेरा गली नंबर 4 सेक्टर 44 को कैटेगरी 1 में शामिल किया गया है.


गौतमबुद्ध नगर में कैटेगरी 2 में शामिल स्पॉट्स (जहां एक से ज़्यादा कोरोना संक्रिमत)

सेक्टर 30, PI 1st एडवोकेट कॉलोनी ग्रेटर नोएडा, बिसरख गांव ग्रेटर नोएडा, स्काईटेक सेक्टर 76 नोएडा, अल्फा वन ग्रेटर नोएडा, सेक्टर 10 नोएडा,नट मिढैया ग्रेटर नोएडा, पारस टियारा सेक्टर 137, जल वायु विहार सेक्टर पी 3 ग्रेटर नोएडा, ऐस गोल्फशायर सेक्टर 150, सेक्टर 19 बी ब्लॉक नोएडा, सेक्टर 22 चौड़ा गांव, सेक्टर 45 गांव सदरपुर और खजूर कॉलोनी, सेक्टर 9, निठारी सेक्टर 31, सेक्टर 8 नोएडा, मामूरा सेक्टर 66, मलकपुर ग्रेटर नोएडा, सेक्टर 12 नोएडा, छिजारसी सेक्टर 63, सेक्टर 5 नोएडा, चाई-II A ग्रेटर नोएडा, गांव नगला फेस 2, सेक्टर 15, सेक्टर 27 और सेक्टर 78 सनशाइन हीलियस को कैटेगरी 2 में शामिल किया गया है.

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे जिला गौतमबुद्ध नगर में प्रशासन ने कंटेनमेंट ज़ोन की लिस्ट जारी की है. गौतमबुद्ध नगर में कंटेनमेंट ज़ोन की संख्या 63 हो गई है. गौतमबुद्ध नगर में कंटेनमेंट ज़ोन को दो कैटेगिरी में बांटा गया है. कैटेगिरी 1 में 37 स्पॉट्स और कैटेगिरी 2 में 26 स्पॉट्स चिन्हित किए गए हैं.

गौतमबुद्ध नगर में कंटेनमेंट जोन की संख्या हुई 63
गौतमबुद्ध नगर में कैटेगरी 1 में शामिल स्पॉट्स (जहां एक कोरोना संक्रिमत)

सेक्टर 48, सेक्टर 7, सेक्टर 137 अजनारा डैफोडिल, सूरजपुर गांव ग्रेटर नोएडा, तुगलपुर गांव ग्रेटर नोएडा, गांव छपरौली सेक्टर 168, गांव दादुपुर ब्लॉक दनकौर, सेक्टर 83 याकूबपुर, NCR सिटी गिरधरपुर ग्रेटर नोएडा, गांव मंगरौली ब्लॉक जेवर, साईं उपवन हैबतपुर नोएडा, गांव नवादा यमुना एक्सप्रेसवे, सेक्टर 68, गांव सुतयाना ग्रेटर नोएडा, कालीचरण मंदिर कासना ग्रेटर नोएडा, गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू गौर सिटी 2 ग्रेटर नोएडा, सेक्टर 102 गांव सलारपुर, सेक्टर 137 पूर्वांचल रॉयल पार्क, सेक्टर 1 ग्रेटर नोएडा पंचशील हाइनिश, सीआईएसफ कैंप ग्रेटर नोएडा, सीआरपीएफ कैंप ग्रेटर नोएडा, सेक्टर 46, सेक्टर 40, साया ज़िओन गौर सिटी वन ग्रेटर नोएडा, समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू ग्रेटर नोएडा, हिमसागर अपार्टमेंट पॉकेट 4 ग्रेटर नोएडा, निराला एस्टेट ग्रेटर नोएडा, ऐस सिटी ग्रेटर नोएडा, एचआईजी अपार्टमेंट ओमरीकॉन ग्रेटर नोएडा, सेक्टर 41 नोएडा, नियर विशाल मेगा मार्ट गांव सूरजपुर, यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट प्लॉट नंबर 8 सेक्टर 24, जलवायु टावर सेक्टर 47, गांव फलौदा, सेक्टर 19 ब्लॉक ए नोएडा, गांव छलेरा गली नंबर 4 सेक्टर 44 को कैटेगरी 1 में शामिल किया गया है.


गौतमबुद्ध नगर में कैटेगरी 2 में शामिल स्पॉट्स (जहां एक से ज़्यादा कोरोना संक्रिमत)

सेक्टर 30, PI 1st एडवोकेट कॉलोनी ग्रेटर नोएडा, बिसरख गांव ग्रेटर नोएडा, स्काईटेक सेक्टर 76 नोएडा, अल्फा वन ग्रेटर नोएडा, सेक्टर 10 नोएडा,नट मिढैया ग्रेटर नोएडा, पारस टियारा सेक्टर 137, जल वायु विहार सेक्टर पी 3 ग्रेटर नोएडा, ऐस गोल्फशायर सेक्टर 150, सेक्टर 19 बी ब्लॉक नोएडा, सेक्टर 22 चौड़ा गांव, सेक्टर 45 गांव सदरपुर और खजूर कॉलोनी, सेक्टर 9, निठारी सेक्टर 31, सेक्टर 8 नोएडा, मामूरा सेक्टर 66, मलकपुर ग्रेटर नोएडा, सेक्टर 12 नोएडा, छिजारसी सेक्टर 63, सेक्टर 5 नोएडा, चाई-II A ग्रेटर नोएडा, गांव नगला फेस 2, सेक्टर 15, सेक्टर 27 और सेक्टर 78 सनशाइन हीलियस को कैटेगरी 2 में शामिल किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.