नई दिल्ली/नोएडा: कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नोएडा जिला प्रशासन कड़े कदम उठा रहा है. जिला अधिकारी बृजेश नारायण सिंह के आदेश पर एक शातिर बदमाश के खिलाफ NSA लगाया गया है जबकि 10 बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई की गई है. नोएडा के सेक्टर 27में जिला अधिकारी कैंप दफ्तर में जिला अधिकारी बृजेश नारायण सिंह और एसएसपी ने संयुक्त रूप से बताया कि जिले की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है, इसी के तहत बागपत जिले के रहने वाला शातिर बदमाश रोबिन के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की गई है.
उन्होंने बताया कि रोबिन ने अंतर्राष्ट्रीय ओपो कंपनी जिसमें 30,000 भारतीयों को रोजगार की योजना है, 200 करोड़ निवेश प्रस्तावित है. ओप्पो कंपनी के अधिकारी कंपनी की विस्तारीकरण योजना के लिए यूनिट में उत्पादन में सहायक संयंत्रों की स्थापना के लिए कुछ फर्मों से बिल्डिंग मेटिरियल की सप्लाई ले रहे हैं. डीएम ने जानकारी दी कि रोबिन ने अपने फायदे के लिए उन पर दबाव बनाने के लिए 31 जनवरी को गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना के बाद क्षेत्र में और कंपनी में अफरा तफरी का माहौल बन गया. जिसकी गूंज पूरे भारत और विदेशों तक पहुंची.
डीएम बृजेश नारायण सिंह ने ये भी बताया कि सरकार के उद्योगों को सुरक्षात्मक वातावरण प्रदान करने की वचनबद्धता पर प्रभाव डालने के साथ ही विश्व में देश और प्रदेश की छवि प्रभावित हो रही है और चीन के साथ भारत के संबंधों के आर्थिक सहयोग नीति पर प्रतिकूल असर पड़ा है. जिसे देखते हुए रॉबिन के खिलाफ एनएसए एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. वहीं इसी गैंग से संबंधित 10 अन्य अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राधा कृष्ण के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने अब तक कई लोगों पर एनएसए की कार्रवाई की और सैकड़ों लोगों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है.