नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) ने शुक्रवार को 8.84 करोड़ रुपए की लाभांश धनराशि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को सौंपी है. यह धनराशि वित्तीय वर्ष 2020-21 की है. एनपीसीएल के एमडी और सीईओ पीआर कुमार ने सोमवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ सुरेन्द्र सिंह को यह चेक सौंपा.
प्राधिकरण के सीईओ सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि इस धनराशि को विकास कार्यों पर खर्च किया जाएगा. एनपीसीएल में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 27 फीसदी की हिस्सेदारी है, जिसके चलते एनपीसीएल से हर साल लाभ का हिस्सा प्राधिकरण को भी प्राप्त होता है.
पीआर कुमार ने कहा कि एनपीसीएल ग्रेटर नोएडा में सुचारू विद्युत आपूर्ति के लिए प्राधिकरण के साथ मिलकर सतत कोशिश करती रहेगी. चेक सौंपने के दौरान प्राधिकरण के एसीईओ प्रेरणा शर्मा व एनपीसीएल के अधिकारी शरद सिन्हा भी मौजूद रहे.
एनपीसीएल द्वारा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को लाभांश के रूप में यह धनराशि दी गई है. इस पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ सुरेंद्र सिंह का कहना है कि यह धनराशि विकास कार्यों पर खर्च की जाएगी.
गौतमबुद्ध नगर के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बिजली की सप्लाई का जिम्मा एनपीसीएल कंपनी को दिया गया है. यहां पर एनपीसीएल ही बिजली की सप्लाई करती है और उसका बिल एनपीसीएल द्वारा ही लिया जाता है. एनपीसीएल के कार्य में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 27 प्रतिशत की हिस्सेदारी है. उसी हिस्सेदारी का एनपीसीएल ने आज यह चेक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को सौंपा है.
नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) यह उत्तर प्रदेश पावर कंपनी का एक हिस्सा है. जो नोएडा और ग्रेटर नोएडा के एरिया को देखता है. यहां पर जितनी भी बिजली वितरण की जाती है और उनसे संबंधित जो भी काम किए जाते हैं, वह नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड में ही देखे जाते हैं. जैसे बिजली का वितरण, बिजली के बिल और अन्य तरह की सेवाएं दी जाती हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप