नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश में किसानों को लॉकडाउन के चलते हो रही परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन के फैसले में थोड़ा बदलाव किया है. इस बदलाव में किसानों को राहत देते हुए शनिवार और रविवार को खाद्यान सहकारी समिति की दुकान खोलने के आदेश दिए हैं. ताकि किसानों को यूरिया खाद और डीएपी आसानी से मिल सके.
बता दें कि कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से उत्तर प्रदेश में शनिवार और रविवार में लगने वाले संपूर्ण लॉकडाउन में किसानों की खेती के लिए खाद और यूरिया की दुकान भी बंद रहती थी. जिस पर अब प्रदेश सरकार ने फैसला बदलते हुए शनिवार और रविवार को किसानों के लिए दुकानें खोलने का फैसला लिया है. इससे पहले खाद्यान सहकारी समिति पर बायोमेट्रिक मशीन को चलाने के लिए बुलंदशहर स्थित मुख्य खाद्यान्न विभाग से मिलने वाले पासकोड में देरी से मिलने के कारण किसानों को कासना कस्बे में खाद्य मिलने में देरी हुई थी.
बायोमेट्रिक मशीन के द्वारा ही किया जाता है खाद
किसानों को खाद्यान सहकारी समिति पर बायोमेट्रिक मशीन के द्वारा आधार कार्ड के अनुसार ही खाद दिया जाता है. बायोमेट्रिक मशीन पर किसानों का अंगूठा लगवाया जाता है. खाद लेते समय आधार कार्ड का नंबर देना अनिवार्य होता है. किसानों ने योगी सरकार के इस फैसले पर खुशी जाहिर की है. किसानों का कहना है कि अब उनकी फसल और लहलहाएगी.