नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा में अब लर्नर लाइसेंस पाना और आसान हो गया है. दरअसल गौतमबुद्धनगर में लर्नर लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आवेदन और टेस्ट की प्रक्रिया दोनों को डिजिटल बना दिया गया है. लर्नर लाइसेंस परीक्षण के लिए ऑफलाइन स्लॉट अब उपलब्ध नहीं होंगे. प्रक्रिया के सुव्यवस्थित होने के साथ, लोग अब कुछ दिनों के भीतर लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं.
इस प्रक्रिया के शुरू होने के बाद से आरटीओ विभाग के अधिकारी का कहना है कि लोगों का समय और विभाग का चक्कर काटने से निजात मिलेगी और उन्हें किसी प्रकार का अतिरिक्त पैसा किसी को नहीं देना पड़ेगा. नोएडा के एआरटीओ प्रशासन एके पांडेय ने बताया कि अक्सर लर्निंग लाइसेंस बनवाने वाले लोग गलत व्यक्तियों के हाथ लग जाते हैं और उनसे लोग अवैध तरीके से मोटी रकम वसूल लेते हैं, जिस का आरोप विभाग के ऊपर आता है. इन सब परेशानियों से अब आवेदन करने वाले को निजात मिलेगी और अपनी सुविधा के अनुसार वह स्लॉट बुक कर सकता है.
एके पांडेय कि बताया कि आम लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आरटीओ विभाग की सभी सेवाएं ऑनलाइन कर दी गई है. अब घर बैठे ही लोग लर्निंग लाइसेंस भरने के साथ ही परीक्षा भी दे सकते हैं और लर्निंग लाइसेंस की प्रिंट भी घर से ही निकाल सकते हैं, कार्यालय आने की जरूरत लोगों को नहीं है. उन्होंने बताया कि लोगों की सुविधाओं को देखते हुए टाइम स्लॉट भी बढ़ा दिया गया है. ताकि अधिक से अधिक लोग कम समय में ज्यादा स्लॉट ले सके. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि स्लॉट मिलने के साथ ही आवेदक बिना किसी बिचौलिए से संपर्क साधे आरटीओ कार्यालय में संपर्क कर सकता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप