नई दिल्ली/ ग्रे. नोएडा: कोविड संक्रमण को देखते हुए आठवीं तक स्कूल बंद करने के आदेश जारी है. इसके बावजूद कुछ स्कूल आदेश को दरकिनार कर छोटे बच्चों को स्कूल बुला रहे हैं। मामला ग्रेटर नोएडा के जेवर का है. यहां के कुछ स्कूल द्वारा छोटे बच्चों को बुलाने पर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय की तरफ से नोटिस जारी किया गया है. साथ ही चेतावनी दी गई कि भविष्य में आदेश की अवहेलना करने पर निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी.
निरीक्षण के दौरान संचालित पाये गए स्कूल
प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए कक्षा आठ तक के स्कूल को बंद रखने के आदेश दिए हैं. हालांकि, कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को स्कूल बुला सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, बेसिक शिक्षा विभाग की टीम द्वारा रबूपुरा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया. यहां के कुछ स्कूल प्री प्राइमरी से कक्षा आठ तक स्कूल को संचालित कर रहे थे. इन स्कूलों को तुरंत बंद कराया गया. साथ ही चेतावनी दी गई कि भविष्य में गलती दोहराने पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है.