नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के एक पॉश इलाके में एक महिला डॉक्टर ने खुद अपने बाल काट डाले हैं. महिला का कहना है कि मैंने खुद को बहुत बेबस महसूस किया है. 'लोग हमें न बताएं कि हम कैसे रहें.' इस घटना का वीडियो सोसल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि महिला कैंची से सात बार खुद के बाल काटती है, फिर उन्हें फेंक देती है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रही महिला का नाम डॉक्टर अनुपमा भारद्वाज है, जो सेक्टर-15ए में रहती हैं, जिन्होनें मानव शास्त्र (Anthropology) में PHD किया हुआ है.
बता दे कि सितंबर में ईरान की धर्माचार पुलिस ने हिजाब सही तरीके से नहीं पहनने के आरोप में 22 साल की माहसा अमीनी को हिरासत में लिया था. इसके बाद वह थाने में गिर पड़ीं और तीन दिन बाद उनकी मौत हो गई थी. अमीनी की मौत के बाद देश के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए, जिसे लेकर अब नोएडा की डॉक्टर ने भी विरोध दर्ज कराया है. महिला का कहना है कि भारत में भी महिलाओं के सामने कई समस्याएं हैं. 21वीं सदी में इस तरह की घटनाएं बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं. हर किसी को इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए और महिलाओं के मामलों में गंभीरता से बात करनी चाहिए. यह किसी धर्म विशेष की नहीं, बल्कि सभी आम महिलाओं की बात है, जिसे लेकर विरोध जताते हुए डॉक्टर अनुपमा ने अपने बाल काटे. अनुपमा ने कहा मैंने भी अपना विरोध प्रकट करने के लिए अपने बाल काटे और जागरूकता के लिए वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. अब लोग उस वीडियो को वायरल कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Chhatarpur Viral Video: युवती को मंदिर में रील्स बनाना पड़ा महंगा, गृहमंत्री ने दिए FIR के आदेश
डॉक्टर अनुपमा ने कहा कि लोगों में महिलाओं के मुद्दों को लेकर जागरूकता का अभाव है. मैं माहसा अमीनी के समर्थन के साथ हर उस सोच के खिलाफ लोगों का ध्यान आकर्षित करना चाहती हूं, जो महिला के अधिकारों को दबाने के लिए आतुर रहती है. कभी धर्म तो कभी जाति के नाम पर महिलाओं का शोषण होता है. महिलाओं को भी अपने मन से जीने का अधिकार है. कोई दूसरा व्यक्ति उनका रहन-सहन नहीं तय कर सकता है. मै ऐसे लोगो का पुरजोर विरोध करती हूं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप