ETV Bharat / city

वीकेंड लॉकडाउन नोएडा: शहर की प्रमुख मार्केट बंद, चेकिंग जारी

यूपी में 55 घंटों के लॉकडाउन के दूसरे दिन भी सख्ती जारी है. बेवजह निकलने वालों को वापस लौटाया जा रहा है. ई-पास धारकों, कोविड-19 से जुड़े लोग, डॉक्टर-पैरामेडिकल स्टाफ और एसेंशियल सर्विसेज़ से जुड़े लोगों को अनुमति दी गई.

author img

By

Published : Aug 23, 2020, 1:58 PM IST

noida weekend lockdown updates
नोएडा शहर की प्रमुख मार्केट बंद

नई दिल्ली/नोएडा: वीकेंड लॉकडाउन के कारण दिल्ली से सटे नोएडा के सभी बॉर्डर सील हैं. बॉर्डर पर पुलिस के जवान तैनात हैं और शहर की प्रमुख मार्केट पूरी तरह से बन्द हैं. लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस की कई टीमों को शहर में तैनात किया गया है. अट्टा मार्केट और सेक्टर 18 मार्केट पूरी तरह से बन्द है. एसेंशियल सर्विस यानी खाने, राशन की दुकानों को खुलने की अनुमति दी गई है.

शहर की प्रमुख मार्केट बंद
शहर की प्रमुख मार्केट बंद
योगी सरकार के 55 घंटे के लॉकडाउन के दौरान DND बॉर्डर पर चेकिंग के कारण वाहन चालकों को वापस भेजने का सिलसिला जारी है. पुलिस- प्रशासन वीकेंड लॉकडाउन को सख्ती से पालन कर रही है. शहर के अलग-अलग हिस्सों में पुलिस की टीमों को तैनात किया गया है. शहर की प्रमुख मार्केट पूरी तरह से बंद है.

एसेंशियल सर्विस से जुड़ी शॉप्स को खुलने की अनुमति दी गई है. बेवजह सड़कों पर निकलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. ई-पास, कोविड-19 से जुड़े लोगों को जाने की अनुमति है. वीकेंड लॉकडाउन के दौरान सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. प्रमुख मार्केट में केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है.



7 हज़ार के पार कोविड मरीज

गौतमबुद्ध नगर में 7 हज़ार कोरोना संक्रमित में तकरीबन 813 एक्टिव केस हैं. जिले में संक्रमित से मरने वालों की संख्या 43 हो गई है. ज़िले में लगातार संक्रमितों का आकंड़ा बढ़ रहा है. ऐसे में वीकेंड लॉकडाउन का पुलिसकर्मी सख़्ती से अनुपालन करा रहे हैं. जिसके कारण 55 घंटे का वीकेंड लॉकडाउन के दौरान पुलिस प्रशासन सख्ती से पालन करा रही है.

नई दिल्ली/नोएडा: वीकेंड लॉकडाउन के कारण दिल्ली से सटे नोएडा के सभी बॉर्डर सील हैं. बॉर्डर पर पुलिस के जवान तैनात हैं और शहर की प्रमुख मार्केट पूरी तरह से बन्द हैं. लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस की कई टीमों को शहर में तैनात किया गया है. अट्टा मार्केट और सेक्टर 18 मार्केट पूरी तरह से बन्द है. एसेंशियल सर्विस यानी खाने, राशन की दुकानों को खुलने की अनुमति दी गई है.

शहर की प्रमुख मार्केट बंद
शहर की प्रमुख मार्केट बंद
योगी सरकार के 55 घंटे के लॉकडाउन के दौरान DND बॉर्डर पर चेकिंग के कारण वाहन चालकों को वापस भेजने का सिलसिला जारी है. पुलिस- प्रशासन वीकेंड लॉकडाउन को सख्ती से पालन कर रही है. शहर के अलग-अलग हिस्सों में पुलिस की टीमों को तैनात किया गया है. शहर की प्रमुख मार्केट पूरी तरह से बंद है.

एसेंशियल सर्विस से जुड़ी शॉप्स को खुलने की अनुमति दी गई है. बेवजह सड़कों पर निकलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. ई-पास, कोविड-19 से जुड़े लोगों को जाने की अनुमति है. वीकेंड लॉकडाउन के दौरान सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. प्रमुख मार्केट में केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है.



7 हज़ार के पार कोविड मरीज

गौतमबुद्ध नगर में 7 हज़ार कोरोना संक्रमित में तकरीबन 813 एक्टिव केस हैं. जिले में संक्रमित से मरने वालों की संख्या 43 हो गई है. ज़िले में लगातार संक्रमितों का आकंड़ा बढ़ रहा है. ऐसे में वीकेंड लॉकडाउन का पुलिसकर्मी सख़्ती से अनुपालन करा रहे हैं. जिसके कारण 55 घंटे का वीकेंड लॉकडाउन के दौरान पुलिस प्रशासन सख्ती से पालन करा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.