ETV Bharat / city

नोएडा: लॉकडाउन में हजारों जरूरतमंदों की भूख मिटा रहा है 'रोटी बैंक' - रोटी बैंक

नोएडा शहरवासियों के एक ग्रुप ने लॉकडाउन के दौरान रोटी बैंक की शुरूआत की है. रोटी बैंक रोजाना 3-4 हजार मजदूरों का पेट भर रहा है. ये बैंक सेक्टर-78 के कुछ निवासियों ने शुरू किया था. नोएडा प्राधिकरण ने अपने सोसाइटियों से रोटियों के संग्रह के लिए वाहन भेजकर इसका सपोर्ट किया है.

noida up roti bank helping people in lockdown
नोएडा रोटी बैंक
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 1:41 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में रोटी बैंक की शुरुआत की गई है. रोटी बैंक की शुरुआत लॉकडाउन के दौरान की गई है. नोएडा शहरवासियों के एक ग्रुप ने इसकी शुरुआत की थी. ऐसे में 2 हफ्ते में 1 लाख से ज्यादा रोटियां बनाई जा रही हैं. रोटी बैंक 12 अप्रैल को सोसाइटी के निवासियों ने शुरू किया था. जिन्होंने शुरुआत में 400 रोटियां बनाई थीं. धीरे-धीरे इसमें कई लोग जुड़ते गए.

जरूरतमंदों की भूख मिटा रहा है 'रोटी बैंक'

'हजारों की भूख मिटा रहा रोटी बैंक'

समूह में 7X सोसायटी (सेक्टर-70, 75, 76, 78 और 79) और अन्य सेक्टर-120, 121, 110, 51, 137, 143 और 119 के लोग भी साथ में काम कर रहे. रोटी बैंक रोजाना 3-4 हजार मजदूरों का पेट भर रहा है. ये बैंक सेक्टर-78 के कुछ निवासियों ने शुरू किया था. नोएडा प्राधिकरण ने अपने सोसाइटियों से रोटियों के संग्रह के लिए वाहन भेजकर इसका सपोर्ट किया है.

'30 सोसायटियों का मिला साथ'


नोएडा के सेक्टर-78 विंडसर कोर्ट के गिरिराज ने जानकारी देते हुए बताया कि एक छोटे से ग्रुप के सहयोग से रोटी बैंक की शुरुआत हुई थी. उन्होंने बताया कि 30 से ज्यादा सोसायटियों साथ आई है. रोटी बैंक हजारों जरूरतमंदों की भूख मिटा रहा है. लॉकडाउन के दौरान इसकी शुरुआत की गई थी. इस मुहीम में लोगों का साथ मिलता गया और कारवां बढ़ता गया.

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में रोटी बैंक की शुरुआत की गई है. रोटी बैंक की शुरुआत लॉकडाउन के दौरान की गई है. नोएडा शहरवासियों के एक ग्रुप ने इसकी शुरुआत की थी. ऐसे में 2 हफ्ते में 1 लाख से ज्यादा रोटियां बनाई जा रही हैं. रोटी बैंक 12 अप्रैल को सोसाइटी के निवासियों ने शुरू किया था. जिन्होंने शुरुआत में 400 रोटियां बनाई थीं. धीरे-धीरे इसमें कई लोग जुड़ते गए.

जरूरतमंदों की भूख मिटा रहा है 'रोटी बैंक'

'हजारों की भूख मिटा रहा रोटी बैंक'

समूह में 7X सोसायटी (सेक्टर-70, 75, 76, 78 और 79) और अन्य सेक्टर-120, 121, 110, 51, 137, 143 और 119 के लोग भी साथ में काम कर रहे. रोटी बैंक रोजाना 3-4 हजार मजदूरों का पेट भर रहा है. ये बैंक सेक्टर-78 के कुछ निवासियों ने शुरू किया था. नोएडा प्राधिकरण ने अपने सोसाइटियों से रोटियों के संग्रह के लिए वाहन भेजकर इसका सपोर्ट किया है.

'30 सोसायटियों का मिला साथ'


नोएडा के सेक्टर-78 विंडसर कोर्ट के गिरिराज ने जानकारी देते हुए बताया कि एक छोटे से ग्रुप के सहयोग से रोटी बैंक की शुरुआत हुई थी. उन्होंने बताया कि 30 से ज्यादा सोसायटियों साथ आई है. रोटी बैंक हजारों जरूरतमंदों की भूख मिटा रहा है. लॉकडाउन के दौरान इसकी शुरुआत की गई थी. इस मुहीम में लोगों का साथ मिलता गया और कारवां बढ़ता गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.