नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा ट्रैफिक विभाग द्वारा एक एडवाइजरी जारी की है कि दशहरा पर यातायात को सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए रूट का डायवर्जन किया गया है. ट्रैफिक विभाग द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है कि सेक्टर-12, 22, 56 से स्टेडियम की ओर वाहनों का आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा. सेक्टर-10 और 21 तिराहे की ओर से स्टेडियम की ओर वाहनों का आवागमन पूर्णरूप से प्रतिबंधित रहेगा.
वहीं सेक्टर-8, 10, 11 और सेक्टर-12 स्वानी फर्नीचर चौक से स्टेडियम एवं पीवीआर की ओर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा, मेट्रो चौक से सेक्टर-12, 22 की तरफ आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. सेक्टर-31 और 25 चौक से सेक्टर-21 और 25 पीवीआर की ओर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. एनटीपीसी चौक से सेक्टर-12, 22 की तरफ वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा, सेक्टर 22, 23, 54 तिराहे से सेक्टर 21 और 25 पीवीआर की तरफ वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. वहीं सेक्टर 20, 21 ,25 ,26 जलवायु विहार चौक से सेक्टर 21 और 25 पीवीआर की तरफ वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. कृपया इन रास्तों पर ना जाएं.
ये भी पढ़ें: नोएडा में बने कृत्रिम तालाब में किया गया मूर्ति विसर्जन
यातायात डायवर्जन और वैकल्पिक रास्ते के संबंध में जानकारी देते हुए डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साह ने बताया कि टेलीफोन एक्सचेंज की तरफ से एनटीपीसी, गिझोड़ की तरफ से जाने वाला यातायात सेक्टर-10 और सेक्टर-21 तिराहे से जलवायु विहार चौक से निठारी होकर जा ने के लिए खुला रहेगा.
सेक्टर-12, 22, 56 से होकर स्टेडियम जाने वाला यातायात सेक्टर 57 चौराहा की गिझोड़ से एनटीपीसी, सेक्टर-31 और 25 चौराहा होकर जाने के लिए चालू रहेगा. वहीं उन्होंने बताया कि सेक्टर-12, 22, 56 से दिल्ली जाने वाला यातायात सेक्टर-56 के सामने से सेक्टर-11 के सामने से होकर झुंडपुरा होते हुए अपने गंतव्य को लोग जा सकेंगे.