नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: अन्य राज्यों से अवैध रूप से गांजा लाकर नोएडा एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई करने वाले 6 शातिर अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को एसटीएफ नोएडा ने थाना क्षेत्र के एनटीपीसी पुस्ता रोड से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से एसटीएफ ने करीब 1.25 करोड़ रुपये का अवैध गांजा बरामद किया है. जिसमें मुख्य आरोपी गाजियाबाद में सब्जी व्यवसाय की आड़ में गांजा तस्करी का काम करता है. एसटीएफ ने आरोपियों के पास से गांजे के साथ ही 2 गाड़ियां और अन्य सामान भी बरामद किया है.
नोएडा एसटीएफ को कई दिनों से राज्य स्तरीय इकाई से इनपुट मिल रहा था कि गैर प्रांतों से नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्कर एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय हैं. सूचना के आधार पर एसटीएफ नोएडा यूनिट द्वारा अंतर्राज्यीय स्तर पर अवैध गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह के छह सदस्यों को सूरजपुर थाना क्षेत्र से उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे दो वाहनों में करीब 251 किलो 600 ग्राम गांजा रखकर लखनऊ से गौतमबुद्धनगर जिले की ओर आ रहे थे.
एसटीएफ की नोएडा इकाई ने गिरफ्तारी से पहले थाना सूरजपुर पुलिस के साथ छापेमारी की थी. गिरफ्तार आरोपियों में फिरोज खान ने पूछताछ में बताया कि उसके पास गाजियाबाद की सब्जी मंडी में सब्जी बेचने का काम है.
यह भी पढ़ें:- ड्रग्स तस्करी करने वाला नाइजीरियन गिरफ्तार, हिरासत में 6 मोबाइल रिसीवर
एसटीएफ नोएडा के एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश, असम, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ सहित सभी जगहों से भारी मात्रा में अवैध गाजा लाते हैं और एनसीआर क्षेत्र में इसकी आपूर्ति का काम करते हैं. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्हें दो हजार से ढाई हजार रुपये प्रति किलो की दर से खरीदा और लाया जाता है और नोएडा एनसीआर क्षेत्र में बेंचा जाता है.