ETV Bharat / city

नाेएडा एसटीफ ने टीईटी प्रश्न पत्र लीक मामले में एक काे किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 12, 2022, 9:54 PM IST

उत्तर प्रदेश में टीईटी की परीक्षा में हुई धांधली (TET exam question paper leaked) मामले में नोएडा एसटीएफ यूनिट ने शनिवार काे एक वांछित इनामी को गिरफ्तार किया है. उसके ऊपर 50 हजार का इनाम घोषित था.

गिरफ्तार
गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश में टीईटी की परीक्षा में हुई धांधली के मामले में नोएडा एसटीएफ यूनिट ने शनिवार काे एक वांछित (Noida STF arrested one person in TET question paper leak case) इनामी को गिरफ्तार किया है. उसके ऊपर 50 हजार का इनाम घोषित था. आरोपी को STF ने ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के दुर्गा टॉकीज गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया. इसके पास से एक कार बरामद हुई है. एसटीएफ का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी टीईटी परीक्षा में मोटी रकम लेकर प्रश्नपत्र आउट कराने का काम करता था.

इस संबंध में ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर के साथ ही बागपत जनपद के बडौत थाने काे इसकी तलाश थी. इसके ऊपर इनाम घोषित किया गया था. एसटीएफ नोएडा यूनिट के एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि इनामी आरोपी बलराम उर्फ बबलू ने पूछताछ में बताया कि वह B.Ed द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा है. उसने वर्ष 2016 में कस्बा खतौली जनपद मुजफ्फरनगर में स्किल डेवलपमेंट सेंटर प्रारंभ किया था. उसके बाद एक परिचित व्यक्ति की प्रतियोगी परीक्षा कराने की लैब थी, जिस पर इसने भी इस तरह की लैब बनाने की सोचा. वर्ष 2016-17 में हरिद्वार में अविरत कंप्यूटर लैब को किराए पर लेकर चलाने लगा. जहां पर उसकी मुलाकात फिरोज से हुई.

इसे भी पढ़ेंः स्कूटी लूटकर भाग रहे बदमाश को पुलिस ने दबोचा

फिरोज की अपनी एक लैब देहरादून में थी, इसके बाद उसने वर्ष 2020 में फिरोज के साथ मिलकर हरिद्वार में ढाई सौ कंप्यूटर की लैब खोली. इस सेंटर पर विभिन्न परीक्षाओं में विभिन्न तरीके से अभ्यर्थियों को पास कराने लगा. जिसके बदले में इन्हें अच्छा पैसा मिलता था. इसके बाद कई स्थानों पर उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक पात्रता परीक्षा और अन्य विभिन्न परीक्षाओं में धांधली कराने का काम शुरू कर दिया. पूछताछ में बलराम ने बताया कि उसके साथ राहुल चौधरी, फिरोज भी इस धंधे में लिप्त थे. एसटीएफ द्वारा राहुल चौधरी को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है और बलराम फरार चल रहा था, जिसे अब जाकर गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ेंः पुलिस के हत्थे चढ़ा शराब तस्कर, वसंत कुंज से कार के साथ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 टीईटी में मोटी रकम लेकर प्रश्न पत्र आउट कराने के संबंध में ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाने पर धारा 420, 419, 120 आईपीसी तथा थाना बडौत जनपद बागपत में धारा 467, 468, 471, 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें बलराम उर्फ बबलू वांछित था. जिसके ऊपर ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर से 25000 और बागपत जनपद से 25000 का इनाम घोषित किया गया था. आरोपी का नाम पूछताछ के दौरान प्रकाश में आया था, जिसके आधार पर इसकी गिरफ्तारी की गई.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश में टीईटी की परीक्षा में हुई धांधली के मामले में नोएडा एसटीएफ यूनिट ने शनिवार काे एक वांछित (Noida STF arrested one person in TET question paper leak case) इनामी को गिरफ्तार किया है. उसके ऊपर 50 हजार का इनाम घोषित था. आरोपी को STF ने ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के दुर्गा टॉकीज गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया. इसके पास से एक कार बरामद हुई है. एसटीएफ का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी टीईटी परीक्षा में मोटी रकम लेकर प्रश्नपत्र आउट कराने का काम करता था.

इस संबंध में ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर के साथ ही बागपत जनपद के बडौत थाने काे इसकी तलाश थी. इसके ऊपर इनाम घोषित किया गया था. एसटीएफ नोएडा यूनिट के एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि इनामी आरोपी बलराम उर्फ बबलू ने पूछताछ में बताया कि वह B.Ed द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा है. उसने वर्ष 2016 में कस्बा खतौली जनपद मुजफ्फरनगर में स्किल डेवलपमेंट सेंटर प्रारंभ किया था. उसके बाद एक परिचित व्यक्ति की प्रतियोगी परीक्षा कराने की लैब थी, जिस पर इसने भी इस तरह की लैब बनाने की सोचा. वर्ष 2016-17 में हरिद्वार में अविरत कंप्यूटर लैब को किराए पर लेकर चलाने लगा. जहां पर उसकी मुलाकात फिरोज से हुई.

इसे भी पढ़ेंः स्कूटी लूटकर भाग रहे बदमाश को पुलिस ने दबोचा

फिरोज की अपनी एक लैब देहरादून में थी, इसके बाद उसने वर्ष 2020 में फिरोज के साथ मिलकर हरिद्वार में ढाई सौ कंप्यूटर की लैब खोली. इस सेंटर पर विभिन्न परीक्षाओं में विभिन्न तरीके से अभ्यर्थियों को पास कराने लगा. जिसके बदले में इन्हें अच्छा पैसा मिलता था. इसके बाद कई स्थानों पर उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक पात्रता परीक्षा और अन्य विभिन्न परीक्षाओं में धांधली कराने का काम शुरू कर दिया. पूछताछ में बलराम ने बताया कि उसके साथ राहुल चौधरी, फिरोज भी इस धंधे में लिप्त थे. एसटीएफ द्वारा राहुल चौधरी को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है और बलराम फरार चल रहा था, जिसे अब जाकर गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ेंः पुलिस के हत्थे चढ़ा शराब तस्कर, वसंत कुंज से कार के साथ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 टीईटी में मोटी रकम लेकर प्रश्न पत्र आउट कराने के संबंध में ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाने पर धारा 420, 419, 120 आईपीसी तथा थाना बडौत जनपद बागपत में धारा 467, 468, 471, 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें बलराम उर्फ बबलू वांछित था. जिसके ऊपर ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर से 25000 और बागपत जनपद से 25000 का इनाम घोषित किया गया था. आरोपी का नाम पूछताछ के दौरान प्रकाश में आया था, जिसके आधार पर इसकी गिरफ्तारी की गई.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.