ETV Bharat / city

हत्या के मामले में 20 साल से फरार आरोपी को नोएडा STF ने दबोचा - नोएडा अपराध समाचार

नोएडा एसटीएफ यूनिट ने एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया है जो हत्या के मामले में 20 साल से फरार चल रहा था. पुलिस ने उसके ऊपर 25 हजार रुपये इनाम रखा था. कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. लेकिन आत्मसमर्पण करने की जगह फरार हो गया था.

noida STF arrested accused absconding
फरार आरोपी को नोएडा एसटीएफ ने दबोचा
author img

By

Published : Aug 29, 2021, 11:06 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : हत्या के मामले में 20 साल से फरार चल रहे सजायाफ्ता एक इनामी बदमाश को नोएडा एसटीएफ यूनिट ने गिरफ्तार किया है. आरोपी को दिल्ली के मुस्तफाबाद से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है. सजायाफ्ता 70 वर्षीय फहीमुद्दीन पर 25,000 रुपये का इनाम था.


गिरफ्तार आरोपी 20 फरवरी 2001 में बुलंदशहर जिले में चावल व्यापारी यासीन कुरेशी को घर में घुसकर गोली मारने के बाद गला काट कर हत्या कर दी थी. इस मामले में फहीमुद्दीन को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. वह कोर्ट में आत्मसमर्पण करने की जगह फरार हो गया था. इस पर बुलंदशहर जिले के एसएसपी द्वारा आरोपी पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था. 20 साल से लगातार आरोपी को पुलिस तलाश कर रही थी जो सफलता मिली है.

ये भी पढ़ें : पत्नी ने घर का दरवाजा नहीं खोला तो पति ने कर दी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

एसटीएफ नोएडा यूनिट के एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी के संबंध में जानकारी दी गई कि 1976 में 307 आईपीसी, 1997 में 504, 506 आईपीसी, 2001 में 147, 148, 149, 302, 307 आईपीसी, 2001 में 304 आईपीसी, 2002 में 2/3 गैंगस्टर एक्ट और 2018 में जान से मारने की नीयत से हमला करने के संबंध में बुलंदशहर में मुकदमा दर्ज है. आरोपी द्वारा न्यायालय में आत्मसमर्पण न किए जाने पर कोर्ट ने गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया था.

ये भी पढ़ें : नोएडा: डीसीपी महिला सुरक्षा ने किया महिला बंदी सुधार गृह का औचक निरीक्षण

नई दिल्ली/नोएडा : हत्या के मामले में 20 साल से फरार चल रहे सजायाफ्ता एक इनामी बदमाश को नोएडा एसटीएफ यूनिट ने गिरफ्तार किया है. आरोपी को दिल्ली के मुस्तफाबाद से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है. सजायाफ्ता 70 वर्षीय फहीमुद्दीन पर 25,000 रुपये का इनाम था.


गिरफ्तार आरोपी 20 फरवरी 2001 में बुलंदशहर जिले में चावल व्यापारी यासीन कुरेशी को घर में घुसकर गोली मारने के बाद गला काट कर हत्या कर दी थी. इस मामले में फहीमुद्दीन को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. वह कोर्ट में आत्मसमर्पण करने की जगह फरार हो गया था. इस पर बुलंदशहर जिले के एसएसपी द्वारा आरोपी पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था. 20 साल से लगातार आरोपी को पुलिस तलाश कर रही थी जो सफलता मिली है.

ये भी पढ़ें : पत्नी ने घर का दरवाजा नहीं खोला तो पति ने कर दी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

एसटीएफ नोएडा यूनिट के एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी के संबंध में जानकारी दी गई कि 1976 में 307 आईपीसी, 1997 में 504, 506 आईपीसी, 2001 में 147, 148, 149, 302, 307 आईपीसी, 2001 में 304 आईपीसी, 2002 में 2/3 गैंगस्टर एक्ट और 2018 में जान से मारने की नीयत से हमला करने के संबंध में बुलंदशहर में मुकदमा दर्ज है. आरोपी द्वारा न्यायालय में आत्मसमर्पण न किए जाने पर कोर्ट ने गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया था.

ये भी पढ़ें : नोएडा: डीसीपी महिला सुरक्षा ने किया महिला बंदी सुधार गृह का औचक निरीक्षण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.