नई दिल्ली/नोएडा: चेकिंग के दौरान नोएडा के सेक्टर-58 पुलिस टीम के हत्थे गोल चक्कर के पास से अंतरराज्यीय गैंग के 7 सदस्य चढ़े. आरोपी एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करते है. ठगी के मामले में इस गैंग के ऊपर दर्जनों मामले दर्ज हैं. पुलिसे ने इनके कब्जे से चार लाख रुपये नगदी, 100 से अधिक एटीएम कार्ड, चार चोरी के पर्स और एक कार बरामद की. पकड़े गए आरोपियों में राकेश उर्फ अब्बास और मोहित शातिर किस्म के हैं, जो गैंग के मास्टरमाइंड बताए जा रहे है.
ऐसे करते है धोखाधड़ी
पकड़े गए गैंग के 7 बदमाशों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वे लोग एटीएम बूथ के आसपास मौजदू रहते हैं. खासकर उन जगहों पर जहां पर एटीएम या तो खराब होते हैं या कैश नहीं होता है. एटीएम पर लगे इन बोर्डो को हटा देते हैं और जो पैसा निकालने आते हैं, उन्हें एटीएम काम कर रहा है यह बताते हुए उनका एटीएम कार्ड बदल लेते हैं और उनका पासवर्ड देखने के बाद उनके अकाउंट से पैसे निकाल लेते हैं.
100 से ज्यादा वारदातें कर चुके
अब तक ये गैंग एटीएम में धोखाधड़ी की 100 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. आरोपियों ने बताया कि वे उन लोगों को अपना निशाना बनाते हैं, जो कम पढ़े लिखे या बुजुर्ग होते हैं. जिन्हें एटीएम चलाने में दिक्कत आती है. पकड़े गए आरोपियों में राकेश उर्फ अब्बास के ऊपर करीब विभिन्न थानों में 20 मुकदमे दर्ज हैं. दूसरा आरोपी मोहित के ऊपर 11 मुकदमे, चंदन के ऊपर 8 मुकदमे दर्ज हैं, राजीव के ऊपर 8 सौरभ जिसके ऊपर 8 और हरेंद्र और मनीष के ऊपर भी 8 मुकदमे दर्ज है. यह कई बार पूर्व में जेल जा चुके हैं.
संपत्ति की होगी जांच
धोखाधड़ी के मामले में सेंचुरी पार कर चुके सात आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था लव कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी गौतमबुद्ध नगर के साथ-साथ दिल्ली, मुंबई, आगरा, बुलंदशहर, गाजियाबाद, फरीदाबाद सहित कई जगहों पर घटनाओं को अंजाम दे चुके है. उन्होंने बताया कि इनकी संपत्ति की भी जांच की जाएगी, जो इन लोगों द्वारा धोखाधड़ी कर अर्जित किए गए पैसे से बनाई गई है.