नई दिल्ली/नोएडा : थाना सेक्टर-49 पुलिस ने 3 शातिर बदमाशों को होशियारपुर के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से चरस, चाकू, एटीएम कार्ड और चेक बुक बरामद की है. ये चेक बुग अलग-अलग नामों से है. पकड़े गए आरोपी चरस तस्करी करने के साथ ही ठगी का करते थे. ये बदमाश भोले-भाले लोगों का एटीएम बदलकर उनके अकाउंट से पैसे निकाल लेते थे.
अभियुक्तों के कब्जे से 1 किलो चरस, 2 अवैध चाकू, 9 एटीएम कार्ड व 8 चैकबुक बरामद हुई है. इनकी पहचान प्रवीण कुमार मिश्रा पुत्र प्रमोद कुमार मिश्रा निवासी गांव भरथोली थाना अल्लागंज जिला शहांजहापुर वर्तमान पता फ्लैट नंबर-902 टावर निकोलस 2 सेक्टर ओमीक्रोन 1 ग्रेटर नोएडा , मनोज कुमार त्रिपाठी पुत्र ब्रहम स्वरूप त्रिपाठी निवासी ग्राम अखोला थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत और गिर्राज आदिवासी पुत्र कैलाश आदिवासी निवासी गांव दुलारा थाना पौरी जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश के रूप में हुई है. इन्हें होशियारपुर में टी प्वाइंट से गिरफ्तार किया गया है.
फर्जी हस्ताक्षर कर अकाउंट से निकालते थे पैसे
थाना सेक्टर 49 के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी काफी शातिर किस्म के बदमाश हैं. आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी करने के साथ ही एटीएम बदलकर और फर्जी हस्ताक्षर बनाकर अकाउंट से पैसे भी निकालते थे. इनके पास से जो चरस बरामद हुई है, उसकी कीमत करीब 40 हजार रुपये बताई जा रही है. इनके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.