नई दिल्ली/नोएडाः सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 19 चौकी इंचार्ज पंकज यादव को सस्पेंड कर दिया गया है. चौकी इंचार्ज का गाली देते और सिगरेट पीते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद अधिकारियों द्वारा यह निर्णय लिया गया है. रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर द्वारा ट्वीट कर नोएडा पुलिस को जानकारी देने के बाद यह कार्रवाई की गई.
आरोपी चौकी इंचार्ज पर विभागीय जांच भी बैठा दी गई है. इस संबंध में नोएडा पुलिस के उच्च अधिकारियों का कहना है कि उनके द्वारा वीडियो की जांच की गई है, जिसमें पंकज यादव द्वारा गाली दिए जाने की बात स्पष्ट हो रही है.
यह भी पढ़ेंः-जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी के घर से अवैध शराब बरामद
साथ ही उनके द्वारा बदसलूकी प्रथम दृष्टया करना प्रतीत हुआ है, जिसे संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की गई है. पूरे मामले की जांच की जाएगी, जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः-इलाज के दौरान पुलिस की गिरफ्त से फरार आरोपी गिरफ्तार