ETV Bharat / city

नोएडा: जिला अस्पताल में सेनेटरी पैड मशीन बनी धूल मशीन, महिलाएं हो रही परेशान

नोएडा के सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में लगी सेनेटरी पैड मशीन धूल का शिकार बनती जा रही है. लोगों के अनुसार मशीन को लगे तीन माह हो चुका है पर मशीन में केवल एक ही बार सेनेटरी पैड डाले गए हैं.

अस्पताल में लगी सेनेटरी पैड मशीन, Sanitary pad machine in hospital
author img

By

Published : Nov 24, 2019, 6:53 PM IST

Updated : Nov 24, 2019, 7:11 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा. पिछले दिनों जब आप टीवी देख रहे थे तो एक विज्ञापन ने बड़ी तूल पकड़ी थी. आप कहेंगे देखे तो बहुत विज्ञापन पर आप किसकी बात कर रहे हैं. तो हम कहेंगे सेनेटरी पैड. वही सेनेटरी पैड जिसके प्रचार में टीवी की कई अभिनेत्रियां टीवी स्क्रीन पर दिखाई देती थीं. साथ ही सरकार भी ऐसे विज्ञापनों को बढ़ावा देती थी. ताजा मामला नोएडा के सेक्टर 30 का है जहां सेनेटरी मशीन खराब पड़ी है.

जिला अस्पताल में सेनेटरी पैड मशीन धूल का बन रही शिकार

असल में नोएडा के सेक्टर 30 में बने 600 करोड़ की लागत से बनाया गया एक जिला अस्पताल है. जिसमें करीब तीन महीने पहले भारत पेट्रोलियम ने सेनेटरी पैड मशीन लगवाई थी. मशीन से फायदा ये था कि किसी जरुरतमंद महिला को अगर इस पैड की जरुरत है तो 5 रुपए मशीन में डालकर पैड ले सकता था.

वर्तमान स्थिति क्या है

दरअसल, जिस दिन मशीन का उद्घघाटन हुआ उसी दिन मशीन में सेनेटरी पैड रखे गए जो कुछ दिन चले. जब मशीन में पैड खत्म हो गए तो जिला प्रशासन ने मशीन की ओर या यूं कहे तो जरुरतमंद महिलाओं की ओर दोबार से ध्यान ही नहीं दिया गया. वर्तमान में मशीन की हालत यह है कि मशीन में एक भी सेनेटरी पैड नहीं है. मिलेगा तो केवल धूल और सिर्फ धूल.

महिलाओं को हो रही है परेशानी

इस दौरान महिलाओं ने ऑफ कैमरे में बताया कि मशीन में पैड न होने से महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

नई दिल्ली/नोएडा. पिछले दिनों जब आप टीवी देख रहे थे तो एक विज्ञापन ने बड़ी तूल पकड़ी थी. आप कहेंगे देखे तो बहुत विज्ञापन पर आप किसकी बात कर रहे हैं. तो हम कहेंगे सेनेटरी पैड. वही सेनेटरी पैड जिसके प्रचार में टीवी की कई अभिनेत्रियां टीवी स्क्रीन पर दिखाई देती थीं. साथ ही सरकार भी ऐसे विज्ञापनों को बढ़ावा देती थी. ताजा मामला नोएडा के सेक्टर 30 का है जहां सेनेटरी मशीन खराब पड़ी है.

जिला अस्पताल में सेनेटरी पैड मशीन धूल का बन रही शिकार

असल में नोएडा के सेक्टर 30 में बने 600 करोड़ की लागत से बनाया गया एक जिला अस्पताल है. जिसमें करीब तीन महीने पहले भारत पेट्रोलियम ने सेनेटरी पैड मशीन लगवाई थी. मशीन से फायदा ये था कि किसी जरुरतमंद महिला को अगर इस पैड की जरुरत है तो 5 रुपए मशीन में डालकर पैड ले सकता था.

वर्तमान स्थिति क्या है

दरअसल, जिस दिन मशीन का उद्घघाटन हुआ उसी दिन मशीन में सेनेटरी पैड रखे गए जो कुछ दिन चले. जब मशीन में पैड खत्म हो गए तो जिला प्रशासन ने मशीन की ओर या यूं कहे तो जरुरतमंद महिलाओं की ओर दोबार से ध्यान ही नहीं दिया गया. वर्तमान में मशीन की हालत यह है कि मशीन में एक भी सेनेटरी पैड नहीं है. मिलेगा तो केवल धूल और सिर्फ धूल.

महिलाओं को हो रही है परेशानी

इस दौरान महिलाओं ने ऑफ कैमरे में बताया कि मशीन में पैड न होने से महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Intro:नोएडा--
देश और प्रदेश में देखा जाए तो सरकारी शब्द आते ही लापरवाही सामने दिख जाती है, चाहे विभाग कोई हो ,वही लापरवाही सबसे ज्यादा अगर देखनी हो तो वो है सरकारी अस्पताल में देखी जा सकती है,चाहे अस्पताल कही का भी हो, जिसका जीता जागता उदाहरण नोएडा के जिला अस्पताल में देखने को मिला जहा तीन महीने पहले आपातकालीन विभाग में लगी सेनेटरी पैड मशीन लगा दी गई पर वह मात्र उसी दिन चली जिस दिन लगाई गई थी और आज तक वो मशीन एक दिखावे के रूप में अस्पताल में लगी हुई है। जिस तरफ अस्पताल के कर्मचारी और अधिकारी जरा भी ध्यान नहीं दे रहे। जिसके चलते मशीन धूल फांक रही है।


Body:नोएडा के सेक्टर 30 में बने 600 करोड़ की लागत से जिला अस्पताल में करीब 3 महीना पहले भारत पेट्रोलियम द्वारा सेनेटरी पैड मशीन को लगवाया गया जिसमें 5 रुपए के सिक्के डालने पर उसमें से जरूरतमंद महिला को पैड निकलना था मशीन का जिस दिन उद्घाटन हुआ उस दिन मशीन में पैड रखे गए जिसका यूज़ चंद्र दिनों तक चला जब तक उसमें पैड रहा,उसके बाद पैड खत्म होने की बाद उस मशीन की तरफ भारत पैट्रोलियम जिस ने अस्पताल को वह मशीन डोनेट किया उसने और जिला अस्पताल प्रशासन द्वारा उस तरफ जरा भी ध्यान नहीं दिया गया जिसके चलते वह मशीन अस्पताल में धूल फांक रही है, कैमरे पर ना बोलकर कुछ महिलाओं ने बताया कि इस मशीन के न चलने से अस्पताल में आने वाले मरीजों के साथ महिला तीमारदारों को परेशानी होती है आम जनता को इस मशीन में पैड होने से भले ही परेशानी हो रही है पर जिला अस्पताल प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है।


Conclusion:जिला अस्पताल की सेनेटरी पैड मशीन कब चालू होगी यह तो जिला अस्पताल प्रशासन की तरफ से कोई बोलने को तैयार नहीं वही जिसने उसे लगवाया वह भी एक बार देखने नहीं आया इस मशीन को देखकर अस्पताल का क्या हाल होगा उसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

वाकथ्रू संजीव उपाध्याय नोएडा
Last Updated : Nov 24, 2019, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.