नई दिल्ली/नोएडा: बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते एक बार फिर से निजी और सामाजिक संगठन लोगों की मदद के लिए फ्रंट फुट पर आए हैं. ऐसी ही एक सोसायटी नोएडा के सेक्टर 51 में है, जहां पर कम्युनिटी किचन की शुरुआत की गई है. निजी संगठन, सामाजिक संगठनों और RWA ने मिलकर करीब 1 हज़ार से ज़्यादा परिवारों का जिम्मा उठाया है. कोविड मरीजों के घरों में फ़ूड पैकेट्स डिलीवर किए जा रहे हैं ताकि कोविड मरीजों को किसी भी तरह की कोई समस्या न हो.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन बढ़ने और रोजगार बंद होने के कारण मजदूरों का पलायन जारी
कोविड पेशेंट को मिलेगी हर मदद
केंद्रीय विहार सोसायटी और सामाजिक संगठन खाने के अलावा दूध, दवाइयां सहित अन्य सामग्री को भी कोविड मरीजों के घर तक उपलब्ध करा रहे हैं. इसके अलावा एंबुलेंस ऑक्सीजन बेड सभी तरीके की व्यवस्था की जिम्मेदारी सामाजिक संगठन और केंद्रीय विहार सोसायटी ने उठाई है.