नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा के सेक्टर-20 के कम्युनिटी सेंटर में प्रवासी महासंघ ने छठ महोत्सव को लेकर बैठक की. महासंघ के अध्यक्ष आलोक वत्स ने बताया कि 30 अक्टूबर को छठ महोत्सव मनाया जाएगा.
छठ पूजा की तैयारी को लेकर योजना बनाना शुरू कर दी गई. इस बार सिंगर मैथली ठाकुर को बुलाया जाएगा. साथ ही रियलिटी शो में पूर्वांचल की धाक जमाने वाले कलाकारों को भी मंच दिया जाएगा.
देश में छठ पूजा का सबसे बड़ा आयोजन
प्रवासी महासंघ 10वीं बार छठ पूजा का आयोजन करने जा रहा है. दरअसल, देश में छठ पूजा का सबसे बड़ा आयोजन नोएडा में ही किया जाता है. प्रवासी महासंघ के अध्यक्ष आलोक वत्स ने कहा कि पिछली बार महोत्सव में 20 हजार लोग आए थे. लेकिन इस बार उम्मीद है कि 30 हजार से ज्यादा लोग आएंगे.
महोत्सव में मौजूद रहेंगी सिंगर मैथिली ठाकुर
इस बार महोत्सव में छठ व्रतियों के रुकने की व्यवस्था भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस बार सिंगर मैथिली ठाकुर के अलावा पूर्वांचल उभरते हुए कलाकारों को मंच पर जगह दी जाएगी. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन से भी बात की गई है. साथ ही प्रवासी महासंघ के वॉलिंटियर्स भी मौजूद रहेंगे.
बैठक में ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष आलोक वत्स, कार्यवाहक अध्यक्ष टीएन चौरसिया, डॉक्टर एनके राय, राजेश सिन्हा, आकाश तिवारी, छाया राय और संघ के महासचिव सुरेश तिवारी मौजूद रहे.