नई दिल्ली/नोएडा : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदान का दौर जारी है. पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान हुआ. वेस्ट यूपी के कई जिलों में नोएडा की पुलिस फोर्स मतदान कराने भेजी गई.
करीब 2000 पुलिसकर्मी गैर जनपदों में भेजे गए हैं. जनपद की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई सेंध न लगे. इसके लिए अधिकारी खुद अब कमान अपने हाथों में लेकर सड़कों पर उतरे हैं. दिन हो या रात अधिकारी खुद ही बॉर्डर से लेकर मॉल तक चेकिंग करने में जुटे हुए हैं.
जनपद में पुलिस कर्मियों की तादाद करीब 6000 है. अब जनपद में करीब 4122 पुलिसकर्मी बचे हैं. जो जनपद की सुरक्षा में लगे हुए हैं. वही सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई चूक या सेंध न लग जाए इसे ध्यान में रखते हुए उच्च अधिकारी अब खुद ही सड़कों पर उतर कर चेकिंग करने का काम शुरू किया है. जिसमें खासकर जनपद के सभी बॉर्डर से लेकर मतगणना स्थल पर ईवीएम की सुरक्षा में लगे हुए हैं.
एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि जनपद में वर्तमान समय में पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद है. आवश्यकता के अनुरूप पुलिस फोर्स को अन्य जनपदों में हमेशा की तरह भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव को लेकर अलर्ट पर नोएडा पुलिस, लोगों से कर रही ये अपील
जो संभवत पांचवें चरण के मतदान के बाद वापस आ जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी सरकारी गाड़ियां जो सुरक्षा-व्यवस्था में लगाई गई हैं, चल रही हैं. सुरक्षा-व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई कमी फिलहाल नहीं है.