नई दिल्ली/नोएडा: कोविड-19 महामारी की बढ़ती चयन को खत्म करने के लिए प्रशासन की ओर से सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है. जिसके तहत दुपहिया और चार पहिया के वाहन में नियम से अधिक सफर करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. कोरोना वायरस के संबंध में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है.
दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर पुलिस तैनात
एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह का कहना है कि लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन कराने में जिले की पुलिस लगी हुई है. किसी भी दुपहिया और चार पहिया वाहन में निर्धारित व्यक्ति से अधिक बैठकर अगर सफर किया जाएगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस नियम का पालन खासकर दिल्ली नोएडा बॉर्डर पर कराया जा रहा है.
काटे गए चालान
जनपद में धारा-144 सीआरपीसी के उल्लंघन में धारा 188 के तहत कुल 6 अभियोग पंजीकृत और 10 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं. वहीं 1180 वाहनों को चेक किया गया. जिनमें 350 वाहनों का चालान काटा गया और 2 वाहन को सीज किया गया. आकस्मिक सेवाओं के 14 वाहनों को परमिशन दी गई है. साथ ही शमन शुल्क 2000, 200 चेकिंग बिंदुओं पर 24 घंटे बैरियर लगाकर पुलिस की ओर से चेकिंग की जा रही है.