नई दिल्ली/नोएडाः कोरोना महामारी के दौरान सोशल मीडिया पर कई वीडियो वीडियो वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला नोएडा के सेक्टर 47 डी ब्लॉक का सामने आया है. आरोप है कि कोरोना निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद भी परिवार के लोग महिला को घर में प्रवेश नहीं करने दे रहे. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मामले की जांच की. गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के टि्वटर हैंडल से ट्वीट करते हुए जानकारी दी गई कि परिवार के सदस्यों में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद है. फिलहाल बुजुर्ग महिला को घर में प्रवेश दिला दिया गया है.
वायरल वीडियो में लगाए ये आरोप
दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वारयल हो रहा है. नोएडा के सेक्टर 47 की रहने वाली नूतन कपूर का आरोप है कि उनकी कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, उन्होंने नोएडा के यथार्थ हॉस्पिटल में जांच कराई है. आरोप है कि बहू और पोती घर नहीं खोल रहे, वो घर के बाहर घंटो से इंतजार कर रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि पुलिस से भी मदद मांगी गई है, लेकिन अब तक कोई हेल्प नहीं मिली है.
![noida police explanation in viral video](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-gbn-01-noida-viral-video-vis-7202503_30042021111958_3004f_1619761798_609.jpg)
पुलिस ने बताई ये वजह
हालांकि वीडियो वायरल होने की पर पुलिस ने मामले की जांच की. पुलिस कमिश्नरेट के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी गई कि यह प्रॉपर्टी विवाद है और दोनों ही परिजन एक-दूसरे पर बढ़ा चढ़ाकर आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल वीडियो में जो महिला नूतन कपूर बताई जा रही है, उन्हें घर में प्रवेश दिला दिया गया है.