नई दिल्ली/नोएडा: थाना सेक्टर-24 पुलिस द्वारा एस्कॉर्ट सर्विस उपलब्ध करा कर देह व्यापार करने वाले और ग्राहकों के साथ लूटपाट करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए सरगना सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से लुटे हुए पैसे, कार, मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद हुआ है.
जस्ट डायल से एस्कॉर्ट सर्विस
गैंग की सरगना रोशनी जोकि मूल रूप से आसाम की रहने वाली है और दिल्ली में रह रही है. रोशनी द्वारा जस्ट डायल इंटरनेट पर मेगा एस्कॉट सर्विस चलाई जा रही थी. इसके पास ग्राहकों के मैसेज फोन आते हैं, उस पर चैटिंग शुरू करती है, तो उसके उपरांत बात करके ग्राहकों के पास लड़कियों के फोटो भेजती है. ग्राहकों से कहती है कि भेजे हुए फोटो में से लड़कियां चुनकर बताओ, फिर ग्राहक उनमें से फोटो चुनकर वापस भेजता है.
ये भी पढ़ें:-नजफगढ़ पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार
ऐसे करते थे जिस्मफरोशी
रोशनी उसके बाद अपने साथ लड़कियों को लेकर ग्राहक के पास पहुंच जाती है और ग्राहक को अपने साथ बैठाकर ले जाती है. इस गैंग द्वारा ग्राहकों के साथ मारपीट कर उनके रुपए तथा उनका सामान आदि छीन लिया जाता है. इस गैंग का मुख्य पेशा संगठित गिरोह बनाकर नोएडा और एनसीआर में एस्कॉर्ट सर्विस चला कर देह व्यापार करता था. ग्राहकों से लूटपाट कर अवैध धन अर्जित करना है. आरोपियों की पहचान रोशनी पत्नी दिव्यांग सोनी, दिव्यांग सोनी, सारिफा खातून पत्नी राफिकूल इस्लाम, मंजू पत्नी रामअवतार और परमिला पत्नी धनेश्वर के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें:-वेस्ट दिल्ली: चोरी की दो टू व्हीलर और मोबाइल के साथ चोर गिरफ्तार
50 से ज्यादा लोगों के साथ लूटपाट
इस पूरे मामले को लेकर डीसीपी नोएडा राजेश यश ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 395, 420, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई की जाएगी. इस गैंग द्वारा अब तक करीब 50 से अधिक लोगों के साथ लूट की वारदातों को अंजाम दिया गया है. इसके साथ ही इनके अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है.