नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में जुमे के दिन मस्जिदों में नमाज के लिए भीड़ इकट्ठा ना हो इसके लिए पुलिस मुस्तैद हो गई है. यहां सड़कों पर भी लोगों की भीड़ इकट्ठी न हो इसको लेकर सेक्टर 5,6,7, 8,9 और सेक्टर 10 में पुलिस की टीम और RAF के जवानों ने फ्लैग मार्च किया और लोगों को घरों में ही रहने की अपील की.
घरों पर करें इबादत
मौलवी मुफ्ती मोहम्मद राशिद कासमी ने अपील करते हुए कहा कि मुल्क की सलामती और समाज की सलामती के लिए सभी माता-पिता और भाई-बहनों से अपील है कि वो घरों पर रहकर अल्लाह की इबादत करें और मस्जिदों-घरों की छतों पर भारी संख्या में इकट्ठा ना हो.
लॉकडाउन के दौरान घरों पर रहने की अपील की और कहा कि ईश्वर/अल्लाह सब जगह है. साथी मौलवी ने अपील करते हुए कहा कि किसी को बरगलाने पर बताएं और घरों पर सुरक्षित रहें.
घरों से निकले तो होगी कार्रवाई
नोएडा असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस अरुण कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस और RAF एक साथ फ्लैग मार्च कर रही है. उन्होंने बताया कि कन्जेस्टेड एरिया में खासतौर पर फ्लैग मार्च किया गया है और लोगों को समझाएं गया है कि वह घरों से ना निकले. उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति लॉकडाउन का अनुपालन नहीं करेगा उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
घरों पर पढ़ें नमाज
जुमे की नमाज को ध्यान में रखते हुए फ्लैग मार्च किया गया. भारी संख्या में पुलिसबल और RAF मस्जिदों पर इकट्ठा हैं और लगातार यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि घरों पर ही नमाज पढ़ें.