नई दिल्ली/नोएडा : कानपुर हिंसा के बाद से गौतमबुद्ध नगर पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. जुमे की नमाज को ध्यान में रखते हुए नोएडा पुलिस ने गुरुवार को पीएसी और अन्य सुरक्षा बलों के साथ संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों के साथ ही मिश्रित एरिया में गश्त किया. जुमे की नमाज से पहले पुलिस की तैनाती और सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया.
नोएडा कमिश्नरी के तीनों ही ज़ोन में डीसीपी के नेतृत्व में क्षेत्र की निगरानी के साथ ही धर्मगुरुओं से संपर्क भी किया गया. एरिया डोमिनेशन के साथ ही लोगों को आपसी भाईचारा एवं शांति बनाए रखने की अपील अफसरों ने की है.
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह की हिदायत के मुताबिक तीनों जोन के डीसीपी व एडीसीपी ने जुमे की नमाज के दौरान किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए मुस्तैदी दिखाई. एरिया डोमिनेशन के दौरान पुलिस अधिकारियों ने आमजन से बातचीत करते हुए आपसी भाईचारा एवं शांति बनाए रखने की अपील की.
इसके साथ ही अराजक तत्वों को भी सख्त हिदायत दी गई. धर्म गुरुओं व आमजन से बातचीत करते हुए उनसे उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई. इसके साथ ही सम्बन्धित अफसरों को त्वरित निस्तारण की हिदायत दी गई.
डीसीपी राजेश एस ने बताया कि कमिश्नरेट की कानून-व्यवस्था को यथावत बनाए रखने के लिए सभी संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है. ड्रोन की सहायता से भी निगरानी की जा रही है. मुख्य चौराहो, बाजारों व अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर निरंतर पुलिस पेट्रोलिंग की जा रही है.
संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की चेकिंग भी की जा रही है. साथ ही लोगों को यह संदेश दिया जा रहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की अफवाह फैलाएगा या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.