ETV Bharat / city

विधानसभा चुनाव को लेकर अलर्ट पर नोएडा पुलिस, लोगों से कर रही ये अपील - UP assembly elections

विधानसभा चुनाव को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट पर है. आगामी 10 फरवरी को यहां वोट डाले जाएंगे. चुनाव से पहले पुलिस दिन-रात गांव से लेकर सेक्टर तक पैरामिलिट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया जा रहा है. नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में एसीपी 2 रजनीश वर्मा द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया.

फ्लैग मार्च करते जवान
फ्लैग मार्च करते जवान
author img

By

Published : Jan 16, 2022, 6:01 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में 10 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. उससे पहले सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था करने में पुलिस जुटी हुई है. गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी की पुलिस अपने आप को पूरी तरीके से अलर्ट पर रखी हुई है. पुलिस दिन-रात गांव से लेकर सेक्टर तक में पैरामिलिट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च करने का काम कर रही है.

चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने और क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखने के उद्देश्य से पुलिस का फ्लैग मार्च किया जा रहा है. खासकर हिस्ट्रीशीटर सहित अन्य बदमाशों को चिन्हित कर रेड कार्ड भी जारी किया जा रहा है. वहीं, लोगों को सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त करते हुए अधिक से अधिक मतदान करने का अनुरोध भी किया जा रहा है.

फ्लैग मार्च करते जवान
पुलिस कमिश्नरी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में पैरामिलिट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च कर रहे हैं. पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च दिन और रात दोनों समय में किया जा रहा है. खासतौर से मतदान स्थल एरिया में विशेष रूप से फ्लैग मार्च सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है. पुलिस जनता से भी संपर्क साध रही है. किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी अगर हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दें.

इसे भी पढ़ें: OYO होटल में चल रही थी अय्याशी, पांच लड़कियों सहित 36 गिरफ्तार


लाउडस्पीकर के माध्यम से आम जनता को एसीपी टू रजनीश शर्मा द्वारा सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस के द्वारा किए जा रहे फ्लैग मार्च के संबंध में जानकारी दी गई. साथ ही लोगों से आह्वान किया गया कि किसी प्रकार की गड़बड़ी अगर कहीं दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें. शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था किसी के भी द्वारा अगर बिगाड़ी गई तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस 24 घंटे आम जनता के साथ है और किसी भी तरह के अपराध या गड़बड़ी पैदा करने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा.

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में 10 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. उससे पहले सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था करने में पुलिस जुटी हुई है. गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी की पुलिस अपने आप को पूरी तरीके से अलर्ट पर रखी हुई है. पुलिस दिन-रात गांव से लेकर सेक्टर तक में पैरामिलिट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च करने का काम कर रही है.

चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने और क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखने के उद्देश्य से पुलिस का फ्लैग मार्च किया जा रहा है. खासकर हिस्ट्रीशीटर सहित अन्य बदमाशों को चिन्हित कर रेड कार्ड भी जारी किया जा रहा है. वहीं, लोगों को सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त करते हुए अधिक से अधिक मतदान करने का अनुरोध भी किया जा रहा है.

फ्लैग मार्च करते जवान
पुलिस कमिश्नरी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में पैरामिलिट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च कर रहे हैं. पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च दिन और रात दोनों समय में किया जा रहा है. खासतौर से मतदान स्थल एरिया में विशेष रूप से फ्लैग मार्च सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है. पुलिस जनता से भी संपर्क साध रही है. किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी अगर हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दें.

इसे भी पढ़ें: OYO होटल में चल रही थी अय्याशी, पांच लड़कियों सहित 36 गिरफ्तार


लाउडस्पीकर के माध्यम से आम जनता को एसीपी टू रजनीश शर्मा द्वारा सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस के द्वारा किए जा रहे फ्लैग मार्च के संबंध में जानकारी दी गई. साथ ही लोगों से आह्वान किया गया कि किसी प्रकार की गड़बड़ी अगर कहीं दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें. शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था किसी के भी द्वारा अगर बिगाड़ी गई तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस 24 घंटे आम जनता के साथ है और किसी भी तरह के अपराध या गड़बड़ी पैदा करने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.