नई दिल्ली/नोएडा: बड़े शहरों में किसी के पास इतना वक्त नहीं है जो किसी से उसका हालचाल पूछ लें. ऐसे में नोएडा पुलिस ने उन वरिष्ठ नागरिकों के लिए, जो किसी कारणवश अकेले रहते हैं, की अभिभावक के रूप में सामने आई है. नोएडा पुलिस ने ऐसे सीनियर सिटीजन को चिह्नित किया और उनके घर जाकर उनके दुख दर्ज को जाना और उन्हें दूर करने का प्रयास भी किया. इसके लिए नोएडा पुलिस एक डाटा भी तैयार कर रही है जिससे समय-समय पर उनसे फोन के माध्यम से उनकी कुशलता पूछी जा सके.
पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर आलोक सिंह के निर्देश पर नोएडा पुलिस ने 'सवेरा' योजना के अंतर्गत नियुक्त पुलिसकर्मियों ने बुजुर्गों और सीनियर सिटजन का हालचाल जाना. पुलिस ने उन्हें अपने-अपने नबंर और पुलिस हेल्पलाइन नंबर भी दिया जिससे किसी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत संपर्क किया जा सके.
ये भी पढ़ें: बुजुर्गों का ख्याल रखेगी नोएडा पुलिस, बस करना होगा रजिस्ट्रेशन
दरअसल, आम नागरिकों जिनमें विशेषत: बुजुर्गों जो अपने बच्चों से किन्हीं कारणों से अलग रह रहे हैं उनकी सुरक्षा व परेशानियों को ध्यान में रखते हुए नोएडा पुलिस ने 'सवेरा' योजना चलाया है. इस योजना के तहत थानों में तैनात पुलिसकर्मी अपने-अपने क्षेत्रों में घूम-घूमकर सीनियर सिटीजनों का हालचाल पूछती है और उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी जुटाती है. कोई भी समस्या या परेशानी होने पर तत्काल पुलिस से संपर्क करने के लिए कहा जाता है. इसके लिए पुलिसकर्मियों ने उन्हें पुलिस सहायता नंबर और अपना संपर्क नंबर साझा किया गया है.
ये भी पढ़ें: महंगे शौक पूरे करने के लिए करते थे स्नैचिंग, अब हुए गिरफ्तार
वहीं इस संबंध में एसीपी टू रजनीश वर्मा ने बताया कि अक्सर ऐसा हो जाता है कि सीनीयर सिटीजन और परिवार में अकेले रहने वाले लोग खुद को अकेला महसूस करते हैं और किसी प्रकार की जब उन्हें जरूरत होती है तो उन्हें वह चीज नहीं मिल पाती है, जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही तमाम अन्य बातों को ध्यान में रखते हुए इस अभियान को आगे बढ़ाया गया है. इस अभियान के तहत हर रोज सभी क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों, RWA सहित अन्य लोगों की मदद से ऐसे लोगों की तलाश की जाती है और सूची तैयार होती है, ताकि भविष्य में किसी भी तरह की इन्हें परेशानी या दिक्कत हो तो उसे समय रहते दूर किया जा सके. साथ ही नोएडा में अकेले रहने वाले सीनियर सिटीजन खुद को अकेला महसूस न करें पुलिस इसका पूरा प्रयास करने में लगी हुई है. इन्हें हर सुविधा समय पर देने का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: SWAT Team Bribery Case: गाजियाबाद में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही नोएडा पुलिस
साथ ही एसीपी टू रजनीश वर्मा ने बताया कि आगे भी इस योजना के तहत पुलिसकर्मियों द्वारा निरंतर बुजुर्गों व सीनियर सिटीजनों से उनकी परेशानियों के बारे में जानकारी लेती रहेगी और अपना संपर्क नंबर भी साझा करती रहेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप