ETV Bharat / city

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट, वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करने की सलाह - noida news

नोएडा पुलिस श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर अलर्ट पर है. पुलिस ने नोएडा में स्थित इस्कॉन टेंपल का निरीक्षण किया. इस दौरान सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई.

नोएडा पुलिस
नोएडा पुलिस
author img

By

Published : Aug 18, 2022, 10:24 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: शुक्रवार को मनाए जाने वाली जन्माष्टमी के पर्व को लेकर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए नोएडा पुलिस ने विशेष मंदिरों के आसपास के एरिया को चिन्हित किया है. मंदिरों के व्यवस्थापकों के साथ पुलिस विभाग ने बैरिकेडिंग से लेकर पार्किंग और श्रद्धालुओं के आने तक की व्यवस्था का निरीक्षण किया.


जन्माष्टमी के पर्व से पूर्व नोएडा पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खुद को पूरी तरह से अलर्ट पर रखने का प्रयास कर रही है. पिछले 2 सालों से जहां कोविड-19 महामारी के चलते लोग जन्माष्टमी का पर्व नहीं मना पाए. वहीं इस बार लोगों की अत्यधिक भीड़ मंदिरों में उमड़ने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में धारा 144 लागू है, जिसे देखते हुए असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने के लिए लोकल इंटेलिजेंस ब्यूरो को भी लगाया गया है.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर अलर्ट पर है नोएडा पुलिस

नोएडा के सेक्टर 19 स्थित सनातन मंदिर और सेक्टर 33 स्थित इस्कॉन मंदिर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. जिन स्थानों से श्रद्धालु मंदिर की तरफ जाएंगे उन स्थानों के साथ ही वाहनों की पार्किंग के स्थान को भी अधिकारियों द्वारा चिन्हित किया गया है. साथ ही संबंधित थाना प्रभारी और ट्रैफिक विभाग को भी निर्देशित किया गया है. साथ ही यह ट्रैफिक विभाग द्वारा एडवाइजरी भी जारी की गई है, जिसमें जाम की समस्या से निजात पाने के लिए वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें.

इस्कॉन मंदिर के व्यवस्थापक का कहना है कि पिछले 2 सालों से कोरोना महामारी के चलते लोग जन्माष्टमी का पर्व मंदिरों में जाकर नहीं बना पाए हैं, पर इस बार लोग अत्यधिक संख्या में घरों से निकलेंगे और मंदिरों में दर्शन करने के साथ ही प्रसाद भी लेंगे. इसे देखते हुए मंदिर में पर्याप्त व्यवस्था की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा: शुक्रवार को मनाए जाने वाली जन्माष्टमी के पर्व को लेकर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए नोएडा पुलिस ने विशेष मंदिरों के आसपास के एरिया को चिन्हित किया है. मंदिरों के व्यवस्थापकों के साथ पुलिस विभाग ने बैरिकेडिंग से लेकर पार्किंग और श्रद्धालुओं के आने तक की व्यवस्था का निरीक्षण किया.


जन्माष्टमी के पर्व से पूर्व नोएडा पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खुद को पूरी तरह से अलर्ट पर रखने का प्रयास कर रही है. पिछले 2 सालों से जहां कोविड-19 महामारी के चलते लोग जन्माष्टमी का पर्व नहीं मना पाए. वहीं इस बार लोगों की अत्यधिक भीड़ मंदिरों में उमड़ने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में धारा 144 लागू है, जिसे देखते हुए असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने के लिए लोकल इंटेलिजेंस ब्यूरो को भी लगाया गया है.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर अलर्ट पर है नोएडा पुलिस

नोएडा के सेक्टर 19 स्थित सनातन मंदिर और सेक्टर 33 स्थित इस्कॉन मंदिर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. जिन स्थानों से श्रद्धालु मंदिर की तरफ जाएंगे उन स्थानों के साथ ही वाहनों की पार्किंग के स्थान को भी अधिकारियों द्वारा चिन्हित किया गया है. साथ ही संबंधित थाना प्रभारी और ट्रैफिक विभाग को भी निर्देशित किया गया है. साथ ही यह ट्रैफिक विभाग द्वारा एडवाइजरी भी जारी की गई है, जिसमें जाम की समस्या से निजात पाने के लिए वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें.

इस्कॉन मंदिर के व्यवस्थापक का कहना है कि पिछले 2 सालों से कोरोना महामारी के चलते लोग जन्माष्टमी का पर्व मंदिरों में जाकर नहीं बना पाए हैं, पर इस बार लोग अत्यधिक संख्या में घरों से निकलेंगे और मंदिरों में दर्शन करने के साथ ही प्रसाद भी लेंगे. इसे देखते हुए मंदिर में पर्याप्त व्यवस्था की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.